Top 5 Biggest Wins In ODI Cricket By Runs: इंग्लैंड ने रविवार को साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 342 रनों से हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में इंग्लिश खिलाड़ियों ने 414/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद गेंदबाजों ने पूरी तरह दबदबा बनाते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 72 रनों पर समेट दिया. यह साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर है. इस जीत ने भारत की 317 रनों की ऐतिहासिक जीत (2023) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. (England vs South Africa)
यह जीत वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में शीर्ष पर पहुंच गई है. इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका पर 342 रनों से मिला ताजा विजय सबसे टॉप पर है, जिसने भारत की 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में दर्ज 317 रनों की जीत को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की 2023 में नीदरलैंड्स पर दिल्ली में 309 रनों से मिली जीत तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे की उसी साल हरारे में अमेरिका पर 304 रनों की जीत दर्ज है. पांचवें स्थान पर भारत की 2023 में मुंबई में श्रीलंका पर 302 रनों की करारी शिकस्त शामिल है. (Top 5 Biggest Wins In ODI Cricket By Runs)
रनों के हिसाब से वनडे इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका: 342 रन (2025)
भारत बनाम श्रीलंका: 317 रन (2023)
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: 309 रन (2023)
जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका: 304 रन (2023)
भारत बनाम श्रीलंका: 302 रन (2023)
साउथ अफ्रीका का शर्मनाक रिकॉर्ड
मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह बिखर गया और अपने नाम शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. यह साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा. इससे पहले 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 69 पर आउट हुए थे. यह साउथ अफ्रीका की सबसे बुरी हार है, इससे पहले वे इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 276 रन पर ढेर हो गए थे.
England vs South Africa मैच का हाल
वहीं इस मैच की बात करें, तो 21 वर्षीय जैकब बेथेल ने 82 गेंदों पर 110 रन बनाकर अपना पहला प्रोफेशनल शतक जड़ा और जो रूट (100) के साथ 182 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा जेमी स्मिथ ने 62 और कप्तान जोस बटलर ने भी नाबाद 62 रन बनाकर टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने मात्र 24 रन तक छह विकेट गंवा दिए. जोफ्रा आर्चर ने एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, मैथ्यू ब्रीत्जके और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया, जबकि ब्राइडन कार्स ने वियान मुल्डर और डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा. थोड़ी देर तक कॉर्बिन बॉश (20) और केशव महाराज (17) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन आदिल रशीद ने दोनों समेत कोडी युसूफ (5) को भी आउट कर दिया.
नतीजतन, दक्षिण अफ्रीका 20.5 ओवर में 72 रन पर सिमट गया और इंग्लैंड ने 342 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 4/18 झटके, वहीं आदिल राशिद ने 3 और ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की यह जीत सीरीज तो नहीं बचा पाई, लेकिन यह प्रदर्शन आगामी मुकाबलों के लिए उन्हें जरूर मानसिक रूप से मजबूत करेगा. वहीं पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम

