Harbhajan Singh on Punjab Flood: पंजाब पिछले कुछ हफ्तों से भारी मानसूनी बारिश और नदी के तटबंधों में दरार के कारण आई गंभीर बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हुए हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. कई जिले अभी भी जलमग्न हैं, और राज्य सरकार तथा स्वयंसेवी समूह बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. भारत के पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित अपने गृह राज्य पंजाब के लिए राहत कार्य शुरू करते हुए नावें और एम्बुलेंस स्वीकृत की हैं. वह इसके साथ ही राहत कार्य के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने भी मदद के लिए अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से संपर्क किया है.
उनके एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि अपने सांसद निधि कोष से हरभजन ने राहत कार्यों के लिए आठ स्टीमर नावें स्वीकृत करने के साथ अपने संसाधनों से तीन और नावें दी हैं. सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हरभजन ने कुल 11 स्टीमर नावें दान की हैं. आठ अपनी सांसद निधि से और तीन अपनी जेब से. प्रत्येक नाव की कीमत लगभग 4.5 से 5.5 लाख रुपये हैं. उन्होंने गंभीर रूप से बीमार लोगों को पास के अस्पतालों में सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस भी खरीदी हैं.’’
हरभजन के अनुरोध पर लोगों ने की मदद
एक सूत्र के अनुसार हरभजन के अनुरोध पर एक खेल संगठन ने 30 लाख रु का दान दिया है जबकि उनके दो करीबी दोस्तों ने क्रमशः 12 लाख रु और छह लाख रु का योगदान दिया है. सूत्र ने बताया, ‘‘लगभग 50 लाख रु पहले ही इकट्ठे कर दान किए जा चुके हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को भोजन और दवा जैसी आवश्यक वस्तुएं भी नियमित रूप से पहुंचाई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर और भी सहायता प्रदान की जाएगी.
हरभजन ने लोगों से भी मांगी मदद
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह पंजाब के साथ खड़े होने का समय है. हमारे भाई-बहन जरूरतमंद हैं, और उनकी मदद करना हमारी साझा जिम्मेदारी है. हम सब मिलकर पंजाब का पुनर्निर्माण, पुनरुद्धार और आशा की किरण जगा सकते हैं. मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि आगे आएँ और हर संभव तरीके से अपना सहयोग दें. उन्होंने लोगों से आर्थिक सहायता के लिए भी रिक्वेस्ट की है.
हरभजन ने इससे पहले पंजाब की कभी न हार मानने वाली इमेज को भी सोशल मीडिया पर दिखाया था, जब बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए आए सुरक्षाकर्मियों को परेशान लोगों ने अपनी परवाह करते हुए चाय पिलाई थी. हरभजन हाल ही में कई कारणों से सुर्खियों में रहे हैं. वे 2025 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की अपील करने वाले पहले खिलाड़ियों में से थे, जब पहलगाम आतंकी हमले की घटना सामने आई. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था.
पंजाब पिछले कुछ हफ्तों से गंभीर बाढ़ से जूझ रहा है. भारी मानसूनी बारिश और नदी के तटबंधों के टूटने से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं और फसलें बर्बाद हो गई हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों ने रातों-रात अपने घर और खेत खो दिए.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम
भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट सबसे बड़ी हार

