21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट की सबसे बड़ी हार

England Surpass India Create History: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रनों से हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जेकब बेथेल और जो रूट की शतकीय पारी, जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड.

England Surpass India Create History: इंग्लैंड (England) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में ऐसा कारनामा किया, जिसने क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया. द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 342 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास को बदल दिया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मेजबानों ने दबदबा दिखाया. भले ही सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही, लेकिन यह हार प्रोटियाज टीम के लिए शर्मनाक साबित हुई. (England Gave South Africa Biggest Defeat in ODI Cricket)

इंग्लैंड की बल्लेबाजी का तूफान

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 414/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लिश बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया. जेकब बेथेल ने 82 गेंदों पर 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने जो रूट (106 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत आधार दिया. जेमी स्मिथ (62), बेन डकेट (31) और अंत में कप्तान जोस बटलर (62 रन, 32 गेंदों पर)* ने पारी को धमाकेदार अंदाज में खत्म किया. इसी के साथ बटलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12,000 रन भी पूरे कर लिए.

साउथ अफ्रीका 72 रन पर ढेर

414 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका दबाव झेल नहीं पाई और मात्र 20.5 ओवरों में 72 रन पर ऑलआउट हो गई. कॉर्बिन बॉश (20 रन) टॉप स्कोरर रहे, जबकि बाकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए. उनके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 और केशव महाराज ने 17 रन का योगदान दिया. यह दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. उनका अब तक का न्यूनतम स्कोर 69 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 1993, सिडनी) है. इंग्लैंड ने उन्हें इससे पहले भी 2008 (83 रन, ट्रेंट ब्रिज) और 2022 (83 रन, ओल्ड ट्रैफर्ड) पर ढेर किया था.

आर्चर और राशिद का जलवा

इतिहास रचने में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बड़ी भूमिका निभाई. जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके और तीन मेडन भी डाले. आदिल राशिद ने अपने स्पिन से 13 रन पर 3 विकेट चटकाए. ब्रायडन कार्स ने भी 2/33 के आंकड़े दर्ज किए. इनके सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए.

रिकॉर्ड बुक में इंग्लैंड का महाकीर्तिमान

यह जीत वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर यह रिकॉर्ड बनाया था. अब टॉप-5 सबसे बड़ी जीतें इस प्रकार हैं-

  • इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका: 342 रन (2025)
  • भारत बनाम श्रीलंका: 317 रन (2023)
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: 309 रन (2023)
  • जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका: 304 रन (2023)
  • भारत बनाम श्रीलंका: 302 रन (2023)

इंग्लैंड का नया सितारा जेकब बेथेल

21 साल के जेकब बेथेल ने अपने करियर का पहला प्रोफेशनल शतक लगाकर खास उपलब्धि हासिल की. वे इंग्लैंड के लिए वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने, उनसे पहले डेविड गॉवर (21 साल, 55 दिन) यह कारनामा कर चुके हैं. अब तक बेथेल ने 15 वनडे में 486 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस साल 14 वनडे में उन्होंने 438 रन बनाए हैं, जिसमें 3 फिफ्टी और एक शतक शामिल है.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम

Asia Cup Hockey Final: PM मोदी से लेकर सीएम योगी तक, टीम इंडिया को मिल रही एशिया का किला फतेह करने पर बधाईयां

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel