9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey Final: PM मोदी से लेकर सीएम योगी तक, टीम इंडिया को मिल रही एशिया का किला फतेह करने पर बधाईयां

Asia Cup Hockey Final: हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया 2026 के हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है. इसके साथ ही भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत की शुभकामंनाएं दी हैं. आईए जानते हैं कि पीएम के साथ-साथ और किसने क्या लिखा है.

PM Narendra Modi To CM Yogi Adityanath: एशिया कप हॉकी 2025 (Asia Cup Hockey 2025) का फाइनल हो चुका है. टीम इंडिया ने जीत का सहरा अपने सिर बांधा है और इसके साथ ही अलगे साल यानी 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम क्वालीफाई कर लिया है. भारत की जीत पर टीम को बधाईयां मिल रही हैं. इसके साथ ही जिसमें प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम को जीत की शुभकांमनाएं दी हैं. इसके अलावा खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम को जीत की बधाई दी.

PM मोदी ने दी भारत को जीत की बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की हॉकी एशिया कप 2025 में जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा “बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है! यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाड़ी इसी तरह आगे बढ़ते रहें.”

खेल मंत्री ने दी जीत की शुभकामनाएं

भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पुरुष हॉकी टीम की एशिया कप जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अद्भुत प्रदर्शन! राजगीर, बिहार में आयोजित एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई.” 

झारखंड के सीएम ने दी बधाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा “शानदार, एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”

सीएम योगी ने टीम को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा “ऐतिहासिक विजय… भारत वासियों को हार्दिक बधाई! पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य का हृदयतल से अभिनंदन!”

इसके साथ ही देशभर की जनता और कई अन्य राजनेता और अभिनेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जीत की बधाईयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Hockey: कोरिया को 4-1 से हराकर भारत बना चैंपियन, वर्ल्ड कप का रास्ता साफ

रोनाल्डो जैसी… सुनील छेत्री ने कोहली के लंदन से फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजने को लेकर किया बड़ा खुलासा

फाइनल में लाबुशेन का धमाका हैट्रिक लेकर पलटा मैच, वैली को हराकर बने चैंपियन, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel