19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोनाल्डो जैसी… सुनील छेत्री ने कोहली के लंदन से फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजने को लेकर किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli Shared Fitness Score To Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने लंदन से अपने फिटनेस टेस्ट स्कोर उनके साथ साझा किए. छेत्री ने कोहली की फिटनेस और मानसिकता की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की.

Virat Kohli Shared Fitness Score To Sunil Chhetri: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों न सिर्फ खेल के मैदान पर अपने-अपने कौशल के लिए मशहूर हैं बल्कि फिटनेस को लेकर भी उनका जुनून और अनुशासन प्रेरणादायक है. हाल ही में छेत्री ने खुलासा किया कि कोहली ने लंदन से अपने फिटनेस टेस्ट के स्कोर उन्हें भेजे थे, जिसके बाद उनकी चर्चा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई. बीसीसीआई के अनिवार्य फिटनेस टेस्ट को लेकर उठे विवाद और कोहली के अलग तरीके से टेस्ट देने के बावजूद छेत्री ने उनकी फिटनेस और मानसिकता की जमकर सराहना की.

BCCI फिटनेस टेस्ट और विवाद

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट आयोजित किए. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, वनडे कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाकर ये टेस्ट देना पड़ा. वहीं, विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट लंदन में पूरा किया. इसी बात को लेकर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के एक वर्ग ने बोर्ड पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. हालांकि, कोहली ने अपने परिणाम साझा कर यह दिखाया कि उनकी फिटनेस का स्तर अभी भी बेहतरीन है.

छेत्री की खुली तारीफ

देसी प्रीमियर लीग पॉडकास्ट पर सुनील छेत्री ने बताया कि कोहली ने हाल ही में उन्हें अपने फिटनेस टेस्ट के स्कोर भेजे थे. छेत्री के अनुसार, ये स्कोर बेहद शानदार थे और यह इस बात का सबूत है कि कोहली अब भी अनुशासन और मेहनत से समझौता नहीं करते. छेत्री ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जब आपके आसपास होते हैं तो उनका असर आप पर भी पड़ता है. चाहे आपका दिन कैसा भी हो, कोहली जैसे खिलाड़ियों की मेहनत देखकर प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कोहली की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से करते हुए कहा कि दोनों ही अपनी उपलब्धियों से कभी संतुष्ट नहीं होते और यही उनकी सफलता का राज है.

कब होगी कोहली की वापसी

विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण में बेहतरीन शतक जड़ा और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ 84 रन बनाए. इन पारियों ने एक बार फिर साबित किया कि कोहली बड़े मंच पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं. अब वे अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ मैदान पर लौटेंगे. गौरतलब है कि कोहली मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से भी अलविदा कह चुके हैं. अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है.

कोहली और छेत्री की दोस्ती

विराट कोहली और सुनील छेत्री न सिर्फ फिटनेस बल्कि दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं. दोनों खेलों के अलग-अलग मैदान से आते हैं, लेकिन मेहनत, अनुशासन और मानसिक मजबूती उन्हें एक करता है. छेत्री ने बताया कि कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि वह हमेशा से खुद को नई चुनौतियों के लिए तैयार रखते हैं. दोनों खिलाड़ियों का खेल और जीवनशैली के प्रति दृष्टिकोण काफी मिलता-जुलता है, और यही कारण है कि वे एक-दूसरे को लगातार प्रेरित करते रहते हैं.

रोनाल्डो और कोहली

सुनील छेत्री ने कोहली की तुलना फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से करते हुए कहा कि इन दोनों में एक समानता है यह कभी अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होते. छेत्री ने माना कि उन्होंने खुद भी इस सोच को अपनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, “जब आप यह सोचने लगते हैं कि आपने अच्छा किया या बुरा, तो आप उस राह से भटक जाते हैं जहां आपको होना चाहिए.” कोहली और रोनाल्डो का यही दृष्टिकोण उन्हें अपने-अपने खेल में महान बनाता है.

ये भी पढ़ें-

फाइनल में लाबुशेन का धमाका हैट्रिक लेकर पलटा मैच, वैली को हराकर बने चैंपियन, देखें Video

कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड, टॉप 5 खिलाड़ियो दो भारतीय

Watch: मैच में छक्के-चौकों की बरसात, 38 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, नए क्लब में हुआ शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel