11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड, टॉप 5 खिलाड़ियों में दो भारतीय

Most Player of the match Awards in T20: एशिया कप 2025 के आगाज होने में कुछ ही समय बाकि है, 9 सितंबर से टी20 फॉर्मेंट में यह टूर्नामेंट शुरु हो जाएगा. लेकिन आज हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में. लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Most Player of the match Awards in T20:  एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट फैन्स में खासा उत्साह है. ऐसे में टूर्नामेंट में दुनिया भर के टी20 सुपरस्टार्स धमाल मचाते नजर आएंगे. टी20 क्रिकेट में खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी अहम होता है और कई बार यह टीम की जीत-हार तय कर देता है. इसी प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड(Player Of The Match Award) दिए जाते हैं. आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं. (Most Player of the match Awards in T20 Cricket)

मलेशिया के स्टार परफॉर्मर विरनदीप सिंह

मलेशिया के युवा क्रिकेटर विरनदीप सिंह इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. 1999 में जन्मे विरनदीप ने मलेशिया की टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 102 टी20 मैचों में 22 बार उन्हें यह अवॉर्ड मिल चुका है. यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि मलेशिया जैसे एसोसिएट देश से खेलने के बावजूद उनका प्रभाव कितना बड़ा है. उनकी बल्लेबाजी और कभी-कभी गेंदबाजी टीम के लिए मैच विनिंग साबित हुई है.

जिम्बाब्वे का भरोसेमंद ऑलराउंडर सिकंदर रजा

सिकंदर रजा जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए किसी धुरी से कम नहीं हैं. उन्होंने 2013 से टी20 इंटरनेशनल खेलना शुरू किया और तब से लेकर अब तक कई बार टीम को जीत दिलाई है. रजा ने कुल 110 मैचों में 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है. बल्लेबाजी में उनकी आक्रामक पारी और गेंदबाजी में उनकी ऑफ-स्पिन ने उन्हें खास पहचान दिलाई है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस ने फिर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी बड़ी टीम के लिए खतरा हैं.

‘Mr. 360’ सूर्यकुमार यादव 

भारत की टी20 टीम के कप्तान और मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में है. सूर्या ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और बहुत कम समय में दुनिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाज बन गए. अब तक खेले गए 83 मैचों में 16 बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. उनकी खासियत है 360 डिग्री शॉट्स खेलना और तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाना. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी भी सूर्या के कंधों पर होगी, ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें जरूर रहेंगी.

चेज मास्टर विराट कोहली

टी20 क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके विराट कोहली भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. विराट ने 2010 से 2025 के बीच कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. अपनी दमदार पारियों के दम पर उन्होंने 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. कोहली को ‘चेज मास्टर’ भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने कई बार दबाव की परिस्थितियों में भारत को जीत दिलाई. उनकी स्थिरता और क्लासिक बल्लेबाजी स्टाइल ने उन्हें इस फॉर्मेट में भी अलग पहचान दी. भले ही वह अब टी20 क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी.

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद नबी का नाम भी टॉप-5 में शामिल है. उन्होंने अब तक 135 टी20 मैच खेले हैं और इनमें से 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. नबी अपनी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों से टीम को संतुलन देते हैं. कई मौकों पर उन्होंने अकेले दम पर अफगानिस्तान को जीत दिलाई है. एशिया कप 2025 के लिए नबी टीम का हिस्सा हैं और उनका अनुभव अफगानिस्तान के लिए बड़ी ताकत साबित होगा.

खिलाड़ीदेशPOTM अवॉर्ड्स
विरनदीप सिंहमलेशिया22
सिकंदर रजाजिम्बाब्वे17
सूर्यकुमार यादवभारत16
विराट कोहलीभारत16
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान14

ये भी पढ़ें-

Watch: मैच में छक्के-चौकों की बरसात, 38 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, नए क्लब में हुआ शामिल

पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel