19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

Brett Lee reveals most gutsiest batsman: ब्रेट ली ऐसे समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेंबर थे, जो स्लेजिंग करने में भी सबसे ऊपर रहती थी. हाल ही ब्रेट ली से यह पूछा गया कि वह साहसी बल्लेबाज कौन था, जिसे उन्होंने गेंदबाजी की हो. इस पर ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के अलावा न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी का नाम लिया.

Brett Lee reveals most gutsiest batsman: ब्रेट ली की तूफानी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घबराते थे. अपनी गेंदाबाजी के उत्कृष्टता के वर्षों में उनकी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से प्रतिद्वंद्विता चलती थी. कभी अख्तर तो कभी ली क्रिकेट की सबसे फास्ट बॉल डाल रहे थे. लेकिन उसी दौर में सर्वकालिक महान बल्लेबाज भी थे, जिन्होंने ब्रेट ली का बखूबी सामना किया और भरपूर रन बनाए. हालांकि उनकी यॉर्कर, इनस्विंग और सीम पर पड़कर कांटा बदलने वाली गेंद का सामना करना इतना आसान भी नहीं था और ऊपर से वे ऐसे समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेंबर थे, जो स्लेजिंग करने में भी सबसे ऊपर रहती थी. हाल ही ब्रेट ली से यह पूछा गया कि वह साहसी बल्लेबाज कौन था, जिसे उन्होंने गेंदबाजी की हो. इस पर ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रिस केयर्न्स (Chris Cairns) का नाम लिया.  

ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्वेश्चन आंसर का वीडियो पोस्ट किया. यहां पर उनसे सवाल पूछा गया कि वह सबसे गट्सी बैट्समैन (साहसी बल्लेबाज) कौन रहा है, जिसे आपने गेंदबाजी की हो? इस पर ब्रेट ली ने कहा,  “मैंने कई बार सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का जिक्र किया है. लेकिन एक नाम हमेशा सामने आता है, जब भी मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. एक खिलाड़ी था जिसका नाम था क्रिस केयर्न्स.”

ब्रेट ली ने आगे कहा, “वो किसी वजह से तेज गेंदबाजों को हमेशा चैलेंज करता था. आप उसे बाउंसर डालो तो वो छक्का लगाने की कोशिश करता, सामने से हिट करता, या मैदान के बीचोंबीच चौका-छक्का मार देता. वो हमेशा एक ऐसा बल्लेबाज था, जिसे गेंदबाजी करना काफी मुश्किल लगता था.”

Chris Cairns
सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल 5

क्रिस केयर्न्स का क्रिकेट करियर

न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स अपने समय के सबसे आक्रामक और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे. बल्लेबाजी में उनके आँकड़े उनकी काबिलियत को बखूबी दर्शाते हैं. टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया के प्रमुख ऑलराउंडर्स में शुमार किया और उनकी छक्के लगाने की क्षमता उन्हें दर्शकों का चहेता बनाती रही. क्रिस ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 में डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने  279 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8273 रन बनाए साथ ही उन्होंने 420 विकेट भी लिए.  

क्रिस केयर्न्स का बल्लेबाजी आंकड़ा

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 62 मैच खेले जिसमें 33.53 की औसत से 3320 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा. जबकि वनडे इंटरनेशनल में केयर्न्स ने 215 मुकाबलों में 4950 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी औसत 29.46 रही, जबकि स्ट्राइक रेट 84.26 का था. उन्होंने वनडे में 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए, जिसमें 115 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 153 छक्कों के साथ वे वनडे में बड़े हिटर्स में गिने जाते थे. हालांकि टी20I में वे ज्यादा नहीं चले और उन्होंने केवल 2 मैच खेले और कुल 3 रन ही बना पाए.

Chris Cairns 1
सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल 6

गेंदबाजी में क्रिस केयर्न्स का हिसाब-किताब

क्रिस केयर्न्स सिर्फ एक दमदार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाज भी रहे. तेज-गति के साथ स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ उनकी पहचान थी. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 62 मैचों में 218 विकेट झटके. उन्होंने एक पारी में 13 बार पाँच विकेट और 1 बार दस विकेट लेने का कमाल किया था. वनडे में उन्होंने 215 मैचों में 201 विकेट अपने नाम किए. जबकि टी20I में उन्होंने केवल 2 मैच खेले और 1 विकेट हासिल किया. टी20 क्रिकेट में उनका प्रभाव सीमित ही रहा. फरवरी 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच उनका आखिरी मैच रहा. 

Chris Cairns 2
सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल 7

विवादों से भी रहा उनका नाता

2002 में कीवी खिलाड़ियों की हड़ताल खत्म कराने में भूमिका निभाने के बाद क्रिस केयर्न्स वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर उभरे. फिट रहने पर वे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते थे. उनके बल्ले और गेंद से प्रदर्शन ने न्यूज़ीलैंड को 2000 में नैरोबी में हुए आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड टीम के सबसे रंगीन किरदारों में से एक क्रिस केयर्न्स एक समय बागी माने जाते थे. उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग में भाग लिया था, हालांकि विवादों से भरी लीग में केयर्न्स भी मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों से घिरे. हालांकि उनके ऊपर यह आरोप कभी सिद्ध नहीं हो पाया.

ये भी पढे़ं:-

भारत ने 1986 तो पाकिस्तान ने 1990 में नहीं खेला था एशिया कप, जानें क्या था बॉयकॉट का कारण

UP T20 League 2025 फाइनल में रिंकू सिंह के बिना बिखर मेरठ, मैवरिक्स को रौंदते हुए दूसरी बार चैंपियन बने काशी रुद्राज

सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली और सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel