16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP T20 League 2025 फाइनल में रिंकू सिंह के बिना बिखर मेरठ, मैवरिक्स को रौंदते हुए दूसरी बार चैंपियन बने काशी रुद्राज

UP T20 League 2025 Final Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: मेरठ की टीम अपने कप्तान रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में उतरी थी और इसका असर साफ तौर पर बल्लेबाजी में दिखाई दिया. शनिवार 6 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में करन शर्मा की कप्तानी वाली काशी ने मौजूदा चैम्पियन मेरठ को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

UP T20 League 2025 Final Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: काशी रुद्राज ने मेरठ मैवरिक्स को हराकर यूपी टी20 लीग का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया. मेरठ की टीम अपने कप्तान रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में उतरी थी और इसका असर साफ तौर पर बल्लेबाजी में दिखाई दिया. शनिवार 6 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में करन शर्मा की कप्तानी वाली काशी ने मौजूदा चैम्पियन मेरठ को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. तीसरे सीजन के फाइनल में काशी रुद्राज ने मेरठ द्वारा दिए गए 145 रन के लक्ष्य को काशी की टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत में कप्तान करन और अभिषेक गोस्वामी (57*) असली हीरो बने. जबकि गेंदबाजी में शिवम मावी और कार्तिक यादव ने अपनी चमक बिखेरी. 

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. पारी की पहली ही गेंद वाइड रही और अगली गेंद पर स्वास्तिक चिकारा बिना खाता खोले शिवम मावी के हाथों कैच आउट हो गए. टीम का स्कोर 25 तक ही पहुंचा था कि अक्षय दुबे (17) को कार्तिक यादव ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान माधव कौशिक (6), रितुराज शर्मा (12) और दिव्यांश राजपूत (18) भी टीम को संभालने में नाकाम रहे.

मावी और कार्तिक ने की कसी हुई गेंदबाजी

हालांकि प्रशांत चौधरी ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में चार चौकों व एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए, लेकिन वे भी अटल बिहारी राय की गेंद पर कैच आउट हो गए. निचले क्रम में ऋतिक वत्स (18) और यश गर्ग (14) ने कुछ रन जोड़े और टीम को 144 तक पहुंचाया. काशी के गेंदबाजों में शिवम मावी ने 24 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक यादव ने 23 रन देकर 2 विकेट और सुनील कुमार ने 41 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

रिंकू के बिना बिखर गया मेरठ

इस सीजन के फाइनल में मेरठ को अपने स्टार कप्तान रिंकू सिंह के बिना ही उतरना पड़ा क्योंकि वह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए दुबई रवाना हो चुके थे. रिंकू की गैरमौजूदगी का असर साफ दिखा और टीम की बैटिंग लाइनअप फिर से बिखर गई. काशी के गेंदबाजों के सामने मेरठ के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 144 रन ही बना सके.

करन-अभिषेक की दमदार साझेदारी

145 रन का पीछा करने उतरी काशी की शुरुआत शानदार रही. कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने मिलकर पहले 9.4 ओवर में ही 108 रन जोड़ दिए और टीम को आसान जीत की राह पर ला खड़ा किया. कप्तान करन शर्मा ने महज 31 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर मेरठ की सभी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. करन ने केवल अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. दोनों की यह साझेदारी इतनी प्रभावी रही कि बाकी बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य तक पहुंचना सिर्फ औपचारिकता रह गई. 

8 विकेट से जीते काशी रुद्राज

करन शर्मा कार्तिक त्यागी की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उवैस अहमद सिर्फ 6 रन बनाकर यश गर्ग का शिकार बने. हालांकि करन ने अपना काम कर दिया था. अंत में शुभम चौबे (नाबाद 6) और अभिषेक गोस्वामी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. अभिषेक ने 45 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. इस तरह काशी रुद्राज ने 15.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और यूपी टी-20 लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया.

तीनों सीजन में फाइनल में मेरठ

यह लीग का तीसरा संस्करण था और दिलचस्प बात यह रही कि तीनों बार मेरठ की टीम फाइनल तक पहुंची. पिछले साल मेरठ ने चैम्पियन बनकर ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन इस बार नतीजा 2023 जैसा ही रहा. पहले सीजन में भी काशी ने फाइनल में मेरठ को हराकर खिताब जीता था. उस मुकाबले में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 146 रन बनाए थे और काशी ने लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. उस समय भी करन शर्मा ने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. पहले सटीक गेंदबाजी और फिर तूफानी बल्लेबाजी. 

शिवम मावी बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस बार भी करन शर्मा ने शानदार खेल दिखाया. वहीं इस बार के फाइनल में शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. गजब की लय में चल रही काशी रुद्राज ने डिफेंडिंग चैंपियन मेरठ मावरिक्स को आठ विकेट से मात देकर यूपी टी-20 लीग का ताज दूसरी बार अपने सिर सजाया. पूरे टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम साबित हुई काशी ने फाइनल में भी अपना दबदबा कायम रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके ओपनरों ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया.

ये भी पढ़ें:-

सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली और सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

एशिया कप से पहले श्रीलंका की हालत खराब, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली रिकॉर्ड शर्मनाक हार

केवल पाँच सालों में कमाए 14,627 करोड़ रुपये, BCCI का कुल बैंक बैलेंस जानकर उड़े जाएंगे होश

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel