Sri Lanka vs Zimbabwe T20I: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका का बुरा हाल हुआ है. श्रीलंका शनिवार को इतिहास के शर्मनाक पन्ने पर दर्ज हो गया. हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम अपने दूसरे सबसे कम स्कोर आउट हो गई. इसके साथ ही श्रीलंका कोई टेस्ट खेलने वाले देश के रूप में जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे कम ऑलआउट स्कोर बनाकर ढेर हो गया. श्रीलंका को जिम्बाब्वे ने महज 80 रन पर समेट दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 गेंद पहले ही 5 विकेट से मैच जीत लिया. अब दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला तुरंत ही कारगर साबित हुआ. ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर जिम्बाब्वे को शुरुआती सफलता दिलाई. श्रीलंका की मुश्किलें यहीं से बढ़ गईं. इसके बाद मेहमान टीम ने लगातार विकेट गंवाए. नुवानिडु फर्नांडो मुजरबानी का दूसरा शिकार बने और कामिल मिशारा को इवांस ने आउट किया. पावरप्ले के भीतर ही श्रीलंका बुरी तरह लड़खड़ा गया. सातवें ओवर में कप्तान रजा ने कमिंदु मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंका को 38/5 पर धकेल दिया.
दासुन शनाका और चरित असलंका ने 26 रन जोड़कर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन शॉन विलियम्स ने शनाका को टॉप-एज पर आउट कर साझेदारी तोड़ दी. निचले क्रम ने कुछ देर के लिए संघर्ष किया और स्कोर 66/8 से 79/8 तक पहुंचाया, लेकिन जल्द ही दुशन हेमंथा रन आउट हो गए. पारी का अंत 18वें ओवर में हुआ, जब माहेश तीक्ष्णा ने ब्रैड इवांस की छोटी गेंद को गलत टाइमिंग के साथ खेला और रजा ने कैच पूरा किया. जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी में रजा हीरो रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ब्रैड इवांस ने 2.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.
जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट (19) मरुमानी (17) ने थोड़ी ठीक शुरुआत की, लेकिन 27 रन पर 3 विकेट गंवाकर वह भी मुश्किल में था. लेकिन रयान बर्ल (20*) और तशिंगा मुसिकिवा (21*) ने पांचवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई. जिम्बाब्वने ने 14.2 ओवर में 84/5 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
श्रीलंका का टी20I में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड
77 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क, 3 जून 2024
80 रन – बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 6 सितंबर 2025
82 रन – बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 14 फ़रवरी 2016
87 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 9 मई 2010
87 रन – बनाम भारत, कटक, 20 दिसंबर 2017
फुल मेंबर टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे की बेस्ट जीत
यह अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी फुल मेम्बर देश के खिलाफ जिम्बाब्वे का सबसे शानदार प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2021 में इसी मैदान पर पाकिस्तान को 99 रन पर ढेर किया था. जिम्बाब्वे ने इससे पहले एसोसिएट देशों को और भी कम स्कोर पर आउट किया है. जिम्बाब्वे ने इससे पहले एसोसिएट देशों को और भी कम स्कोर पर आउट किया है, इसमें गाम्बिया (54), मोज़ाम्बिक (56), रवांडा (71) और कनाडा (75) हैं, लेकिन किसी शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ फुल मेम्बर टीमों के न्यूनतम ऑलआउट स्कोर
श्रीलंका: 80 रन, हरारे, 6 सितंबर 2025
पाकिस्तान: 99 रन, हरारे, 23 अप्रैल 2021
भारत: 102 रन, हरारे, 6 जुलाई 2024
आयरलैंड: 114 रन, हरारे, 12 जनवरी 2023
आयरलैंड: 119 रन, ब्रेडी, 4 सितंबर 2021
ये भी पढ़ें:-
केवल पाँच सालों में कमाए 14,627 करोड़ रुपये, BCCI का कुल बैंक बैलेंस जानकर उड़े जाएंगे होश
Asia Cup 2025 से पहले T20I में टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा है शतक
UP T20 League: CM योगी आदित्यनाथ ने फाइनल के लिए उछाला सिक्का, वायरल हो रहा VIDEO

