22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवल पांच सालों में कमाए 14,627 करोड़ रुपये, BCCI का कुल बैंक बैलेंस जानकर उड़ जाएंगे होश

BCCI Bank Balance: राज्य इकाइयों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद भी बीसीसीआई के सामान्य कोष में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि बीसीसीआई के खजाने में पिछले पाँच वर्षों में 14,627 करोड़ रुपये आए हैं.

BCCI Bank Balance: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) धनकुबेर है. यह ऐसा तथ्य है, जो आंकड़ों से साफ झलकता है. ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि बीसीसीआई के खजाने में पिछले पाँच वर्षों में 14,627 करोड़ रुपये आए हैं. इनमें से 4,193 करोड़ रुपये सिर्फ पिछले वित्तीय वर्ष में ही आए. इस प्रकार बीसीसीआई का बैंक बैलेंस अब 20,686 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य इकाइयों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद भी बीसीसीआई के सामान्य कोष में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2019 में यह कोष 3,906 करोड़ रुपये का था, जो 2024 में बढ़कर लगभग दोगुना यानी 7,988 करोड़ रुपये हो गया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की लगातार बढ़ती दौलत और खजाना, राज्य संघों के बीच राशि बाँटने के बाद भी, 12 महीने पहले तक 20,686 करोड़ रुपये का था. माना जा रहा है कि बीते एक साल में यह रकम और तेजी से बढ़ी होगी, जिसका वित्तीय आकलन 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में सामने आएगा. 

2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पेश किए गए लेखा-जोखा में मानद सचिव ने सदस्यों को बताया कि 2019 से बीसीसीआई की नकद और बैंक में जमा राशि 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गई है. यह वृद्धि राज्य क्रिकेट संघों को भुगतान करने के बाद हुई.

बीसीसीआई ने 2019 से पिछले पाँच वर्षों में 14,627 करोड़ रुपये जोड़े हैं. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4,193 करोड़ रुपये अधिक है. इसके अलावा, 2019 से सामान्य कोष भी 3,906 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया है, यानी 4,082 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी.

Image 74
बीसीसीआई की भारतीय टीम चयन समिति. फोटो- सौशल मीडिया.

भारी-भरकम कर भी चुकाता है बीसीसीआई

रिपोर्ट ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि बीसीसीआई आयकर नहीं चुकाता. बोर्ड ने विभिन्न ट्रिब्यूनल में अपील जारी रखते हुए भी करों के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक अलग रखे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर देनदारियों की दिशा में 3,150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. अदालतों और ट्रिब्यूनलों में मामले चलने के बावजूद, बोर्ड ने संभावित टैक्स दायित्व को पूरा करने के लिए यह प्रावधान किया है.

और बढ़ सकती थी आय, लेकिन…

हालांकि, बोर्ड की आय और भी अधिक हो सकती थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से प्रसारण अधिकार से होने वाली सकल आय घटकर 813.14 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल यह 2,524.80 करोड़ रुपये थी. यह कमी इसलिए आई क्योंकि इस साल घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और सीरीज़ की संख्या पिछले साल की तुलना में कम रही. वहीं, अक्टूबर-नवंबर 2023 में बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.

2023-24 के ऑडिटेड स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट्स की मुख्य बातें

टूर से आय: पुरुष सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर और आयोजनों से सकल आय घटकर 361.22 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 642.78 करोड़ रुपये थी.

निवेश आय: बीसीसीआई ने बैंक जमा पर 986.45 करोड़ रुपये का ब्याज कमाया, जबकि पिछले साल यह 533.05 करोड़ रुपये था. जय शाह के मार्गदर्शन में बोर्ड ने राष्ट्रीयकृत/निजी बैंकों से कम जोखिम के साथ सर्वोच्च रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) हासिल किया.

सरप्लस: आय-व्यय का अधिशेष 1,623.08 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 1,167.99 करोड़ रुपये था. यह वृद्धि मुख्यतः आईपीएल 2023 से हुए अधिशेष और आईसीसी से मिली राशि की वजह से हुई.

फंड्स आवंटन: बीसीसीआई ने 1,200 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड, 350 करोड़ रुपये प्लेटिनम जुबली बेनीवोलेंट फंड और 500 करोड़ रुपये क्रिकेट विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में आवंटित किए. ये आवंटन क्रिकेट की वृद्धि और पूर्व खिलाड़ियों के समर्थन की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाते हैं.

राज्य संघों को आवंटन: रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य क्रिकेट संघों को वितरित की जाने वाली राशि के लिए बड़े पैमाने पर प्रावधान किए गए हैं. 2023-24 के लिए यह कुल राशि 1,990.18 करोड़ रुपये रही, जबकि 2024-25 के लिए अनुमानित आवंटन 2,013.97 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:-

UP T20 League: CM योगी आदित्यनाथ ने फाइनल के लिए उछाला सिक्का, वायरल हो रहा VIDEO

Asia Cup 2025 से पहले कैसी है टीम इंडिया की तैयारी; सूर्या, गिल, बुमराह का Video आया सामने

Asia Cup 2025 से पहले T20I में टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा है शतक

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel