Asia Cup 2025: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की तैयारी के लिए ट्रेनिंग के पहले दिन अपने साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और कौशल ने उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास दिया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ करेगा. उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। प्लेऑफ 20 सितंबर से शुरू होंगे. गत चैंपियन भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी में एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पूर्ण अभ्यास सत्र में भाग लिया. How is Team India preparation before Asia Cup 2025 Video of Surya Gill and Bumrah
लंबे ब्रेक के बाद सूर्यकुमार यादव एक्शन में
स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘इतने अविश्वसनीय कौशल वाले शानदार खिलाड़ियों की टीम होना शानदार है. जब भी मैं मैदान पर इन लड़कों को देखता हूं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे जैसा चाहता हूं, वे वैसा ही प्रदर्शन करते हैं. साथ ही वे मैदान पर इसका आनंद लेते हैं.’ हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीत में भारत को 2-2 से ड्रॉ कराने वाले उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी कप्तान की बातों से सहमत थे.
उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है और जिस तरह से हम टी20 में खेल रहे हैं, यह मनोरंजक और शानदार है. इसलिए इस टीम के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’ पंजाब के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने फिटनेस अभ्यास और नेट सत्र के दौरान सभी का ध्यान आकर्षित किया. संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने भी शुक्रवार को ट्रेनिंग के पहले दिन काफी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज के बाद टीम पहली बार ट्रेनिंग कर रही है. गिल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव सहित कई खिलाड़ियों ने टीम में वापसी करने से पहले एक महीने का आराम किया था.
बुमराज को टी20 में देखना होगा मजेदार
सीनियर खिलाड़ियों में बुमराह भी ब्रिजटाउन में 2024 विश्व कप फाइनल के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी से उत्साहित हैं. बुमराह ने कहा, ‘लंबे समय के बाद टी20 टीम में शामिल होकर वाकई अच्छा लग रहा है. तीन हफ्तों का समय वाकई अच्छा रहा, घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिला.’ इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने कहा, ‘युवा ऊर्जा, हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं. टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है.’ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नए लुक में नजर आए, उन्होंने बाल सुनहरे करवा लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस ब्रेक का इस्तेमाल उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए किया.
पांड्या ने अपने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात
पांड्या ने कहा, ‘इस बार मैंने अपने बेटे के लिए कुछ समय निकाला, उसके साथ काफी समय बिताया. साथ ही मैंने सोचा कि मैं अपनी खेल ट्रेनिंग पहले शुरू कर दूंगा.’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने कहा कि टीम का माहौल शुरू से ही जीवंत रहा है. उन्होंने कहा, ‘जीवंत माहौल है. चारों ओर हंसी-मजाक चल रहा है और यह पहला दिन है. जब तक हम पहला मैच खेलेंगे, तब तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे.’ शिवम दूबे ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के प्रेरक बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘कोच ने हमेशा हर खिलाड़ी से एक बात कही है कि जब भी आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपको कुछ नया करने का मौका मिलता है.’ भारत ने रिकॉर्ड आठ बार एशिया कप जीता है.
ये भी पढ़ें…
‘पंत ही एकमात्र मैच विजेता हैं’, रोहित, कोहली के संन्यास के बाद पूर्व इंग्लिश स्टार का दावा
BCCI को बहुत की जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, सचिव देवजीत सैकिया ने खोला पत्ता
Asia Cup 2025 से पहले T20I में टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा है शतक

