16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पंत ही एकमात्र मैच विजेता हैं’, रोहित, कोहली के संन्यास के बाद पूर्व इंग्लिश स्टार का दावा

Rishabh Pant: इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रोलैंड बुचर का कहना है कि वर्तमान समय में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक मात्र मैच विजेता बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम को हर मैच में उनकी कमी खलेगी. अब भी भारतीय टीम में कई नये बल्लेबाज हैं और उन्हें मैच विजेता बनने के लिए काफी काम करना होगा.

Rishabh Pant News: इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर रोलैंड बुचर का मानना ​​है कि मई में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर के अंत के बाद, भारत को टेस्ट क्रिकेट में अपने दिग्गज बल्लेबाजों की कमी खलेगी. उनके अनुसार, भारत के पास इस समय एकमात्र मैच विजेता बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. विराट और रोहित के लाल गेंद के प्रारूप में अंतिम प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नया सवेरा आया. भारतीय प्रबंधन ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया और उन्हें रोहित का असली उत्तराधिकारी माना. भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की कड़ी सीरीज के लिए टीम का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था. Pant is only match winner claims former English star after Rohit Kohli retirement

पांचों टेस्ट मैच बन गये यादगार

गिल की कप्तानी में लीड्स से लंदन तक भारत के कई यादगार पल आए और इस दौरे का समापन द ओवल में भारत की छह रनों की नाटकीय जीत के साथ हुआ. पूरी सीरीज के दौरान, फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने अक्सर कुछ ऐसे पलों की ओर इशारा किया जब भारत मैदान पर रोहित और विराट की कमी महसूस कर रहा था. बुचर के अनुसार, भारत ने जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, वे अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने पंत के अलावा भारत के पास मैच-विनर खिलाड़ियों की कमी पर जोर दिया. बुचर को लगता है कि अभी भी टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह खाली है.

बुचर ने एएनआई से खास बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम को इन दोनों खिलाड़ियों की कमी खलेगी क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली मैच विनर थे. आप जानते ही हैं कि ये दोनों अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. मुझे लगता है कि इस समय भारत के पास एक बहुत अच्छी टीम है, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बिना टीम उतनी अच्छी नहीं होगी. उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. ये खूब रन बना सकते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक रन बनाते हैं, जिसका मतलब है कि ये इतनी जल्दी जीत की स्थिति में नहीं पहुंच पाते.’

टीम इंडिया को ढूंढने होंगे मैच जीताऊ बल्लेबाज

उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए, मुझे लगता है कि अगले कुछ साल भारत के लिए बदलाव के दौर से गुजरेंगे. उन्हें कुछ मैच जिताऊ बल्लेबाज ढूंढने होंगे. इस समय टीम में एकमात्र मैच जिताऊ खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. इसलिए, शर्मा और कोहली का टीम से बाहर होना टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा. मुझे नहीं लगता कि इस समय उनकी जगह कोई भी खिलाड़ी इन दोनों से बेहतर है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उनके ट्रैक रिकॉर्ड ने साबित कर दिया है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से दो रहे हैं.’ गिल का पहला टेस्ट 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था और उनके नेतृत्व में भारत ने जिस जोशपूर्ण प्रदर्शन का प्रदर्शन किया, उसकी उन्होंने खूब सराहना की.

गिल को कप्तान के रूप में खुद को तराशना होगा

कभी हार न मानने की मानसिकता पांचों टेस्ट मैचों में भारत के रवैये का प्रतीक बन गई. लेकिन बुचर की राय अलग है. भारतीय कप्तान के रूप में गिल के पहले कार्यकाल का विश्लेषण करते हुए, बुचर ने दावा किया कि इंग्लैंड की पिचों की अनुकूल प्रकृति के कारण गिल के लिए यह आसान था. बुचर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन गिल कप्तानी के लिहाज से युवा हैं. इसलिए, उन्हें खेल की कप्तानी करना सीखना होगा और वह एक नई टीम के कप्तान हैं. वह अचानक टीम में शामिल हो गए हैं और दो सबसे सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं. इसलिए, उन्हें खुद को एक कप्तान के रूप में तराशना होगा. उन्हें नये खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा और अपनी पहचान बनानी होगी. यह आसान नहीं होगा.’

ये भी पढ़ें:-

बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में, क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी और यादगार चीजें हुईं हैं नीलामी

श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकता है BCCI, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम इंडिया को करेंगे लीड

तो इसलिए टी20I से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, बोले- मैं जितना संभव हो सके उतना…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel