16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तो इसलिए टी20I से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, बोले- मैं जितना संभव हो सके उतना…

Mitchell Starc on Retirement from T20Is: मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है.

Mitchell Starc on Retirement from T20Is: ऑस्ट्रेलिया के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है. वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ताकि वह खुद को एशेज, आईपीएल, भारत में टेस्ट श्रृंखला और दो साल में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार रख सकें. इसका मतलब है कि यह स्टार तेज गेंदबाज अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेलेगा.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘मैं जितना संभव हो सके उतना टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपने शरीर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मुझे दूसरे प्रारूपों में से एक को छोड़ना होगा. मुझे लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है और मेरा लक्ष्य 2027 तक अपनी फिटनेस बनाए रखना है. साथ ही 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’

Mitchell Starc 2
टी20i से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क. फोटो- सोशल मीडिया.

स्टार्क ने संयुक्त अरब अमीरात में 2021 में टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में अपना पहला विश्व खिताब जीता था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर असमंजस में था कि कौन सा प्रारूप रखना सही रहेगा. मैंने 2027 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे को चुना. मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है. मैंने इस बारे में काफी सोचा था. मुझे लगता है कि शायद यह सही समय था. मैं 35 साल का हो गया हूं. टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे लिए पहली प्राथमिकता रहा है और आगे भी रहेगा.’’

मिचेल स्टार्क का टी20 करियर

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से खास पहचान बनाई. 2012 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 13 सालों में 65 मैच खेले और 79 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा. उन्होंने 23.81 की औसत, 7.74 की इकॉनमी और 18.4 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की. स्टार्क ने एक बार चार विकेट हॉल भी लिया. उनके करियर का सबसे बड़ा आकर्षण 2021 विश्व कप रहा, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. स्टार्क ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से कई मुकाबलों में टीम को बढ़त दिलाई. हालांकि उन्हें पांच विकेट हॉल नहीं मिला, लेकिन उनके शुरुआती स्पेल और डेथ ओवर की गेंदबाजी हमेशा विपक्षी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई.

ये भी पढ़ें:-

अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड से दुनिया हैरान, दुबई में UAE के खिलाफ 4 रन से मैच जीतकर रचा इतिहास

ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेगा पाकिस्तान? विश्वकप 2025 के पहले PCB ने लिया बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान की मिक्स्ड Asia Cup 2025 की इग्नोर्ड इलेवन, नजरअंदाज धुरंधरों की कमान इस खिलाड़ी के हाथ

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel