16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेगा पाकिस्तान? विश्वकप 2025 के पहले PCB ने लिया बड़ा फैसला

Pakistan to not attend Women’s World Cup 2025 opening ceremony: 30 सितंबर को ही भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले उद्घाटन समारोह और संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसके बाद टीम के कप्तानों के साथ फोटोशूट किया जाएगा. हालांकि इसमें पाकिस्तान की अनुपस्थिति रहेगी.

Pakistan to not attend Women’s World Cup 2025 opening ceremony: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला विश्व कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से होगा. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महाटूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे. 125 करोड़ के भारी भरकम ईनाम वाले टूर्नामेंट के गुवाहाटी में होने वाले उद्घाटन मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा. इस अवसर पर मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. इसमें सभी टीमें भाग लेंगी, सिवाय पाकिस्तान के. जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आईसीसी महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा.

30 सितंबर को ही भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले उद्घाटन समारोह और संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसके बाद टीम के कप्तानों के साथ फोटोशूट किया जाएगा. हालांकि इसमें पाकिस्तान की अनुपस्थिति रहेगी. जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि न तो कप्तान फातिमा सना और न ही पाकिस्तान की ओर से कोई अन्य प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करेगा.

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी का कारण हाल ही में अपनाई गई नीति है, जो दोनों देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लागू की थी. इसके तहत पाकिस्तान और भारत अगले तीन वर्षों तक आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश की सरजमीं पर खेलने नहीं जाएंगे. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इसी साल फरवरी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, लेकिन भारत ने तनाव भरे हालात के कारण पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. नतीजतन चैंपियंस ट्रॉफी यूएई में आयोजित किया गया. 

Pakistan W Cricket Team
पाकिस्तान महिला विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगा. फोटो- सोशल मीडिया.

पाकिस्तान अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगा

अब उन्हीं शर्तों के तहत पाकिस्तान महिला टीम इस विश्व कप में अपने सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. अगर टीम 29 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल तक पहुंचती है, तो दोनों मैच कोलंबो में ही होंगे. पाकिस्तान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्वालिफायर्स में अपराजित रहते हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाई. पाकिस्तान ने क्वालिफायर्स की मेजबानी की थी और सभी पांच मैच जीतकर विश्व कप में एंट्री पक्की की. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 5 अक्टूबर को होगा. 

ICC महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान महिला टीम

मुख्य स्क्वॉड: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीम शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), और सय्यदा अरोब शाह.

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व्स: गुल फिरोजा, नाजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्मे-हानी और वहीदा अख्तर.

ये भी पढ़ें:-

भारत-पाकिस्तान की मिक्स्ड Asia Cup 2025 की इग्नोर्ड इलेवन, नजरअंदाज धुरंधरों की कमान इस खिलाड़ी के हाथ

BCCI ने बढ़ाई टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की दर, एक मैच से बोर्ड को होगी इतनी कमाई

युवराज सिंह से हुई चूक, बोले- 3000 रन और बना सकता था अगर…, गिल और अभिषेक को दी ये करने की सलाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel