Yuvraj Singh suggestion for Shubman Gill and Abhishek Sharma: 11,778 अंतरराष्ट्रीय रन, 138 अंतरराष्ट्रीय विकेट, दो वर्ल्ड कप खिताब और विश्वकप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट. युवराज सिंह का करियर किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना ही कहा जा सकता है. उनके आंकड़े अपने आप में शानदार हैं. हालांकि पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि अगर उन्होंने गोल्फ को अपनाया होता, तो वह और भी बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते थे. उन्होंने मजाक में कहा कि अगर उन्होंने करियर की शुरुआत में ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया होता, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 3,000 रन और बना लेते. उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे क्रिकेट में बीच में इस खेल में हाथ आजमाया करें.
रिटायर हो चुके युवराज आजकल गोल्फ खेलना पसंद करते हैं और कहते हैं कि यह खेल रिलैक्सेशन और फोकस के लिए शानदार है. युवराज ने गुरुवार को आईजीपीएल टूर शेड्यूल के लॉन्च पर कहा, “मुझे लगता है कि कोई भी खेल जो आपको रिलैक्स करने में मदद करता है, वह शरीर पर कम दबाव डालता है और दिमाग के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. तीन दिन में आप क्रिकेट के खेल में कुछ खास बदलाव नहीं कर सकते. लेकिन आप कैसे रिकवर करें और मैच के लिए मानसिक रूप से फ्रेश रहें? मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वह गोल्फ खेले, क्योंकि आखिरकार यह उनके खेल में सर्वश्रेष्ठ निकालने में मदद करेगा.”
आईपीएल के दौरान गोल्फ खेलें
उन्होंने कहा कि आजकल क्रिकेटरों का शेड्यूल बहुत टाइट होता है, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे खेलों को आजमाने का मौका नहीं मिलता. युवराज ने खासतौर पर युवा भारतीय क्रिकेटरों और अपने दो शिष्य शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से गोल्फ खेलने की अपील की. युवराज ने कहा कि वे अब खेल के सुपरस्टार हैं और उन्हें तय करना होगा कि कौन-सी चीज उन्हें बेहतर बनाएगी. मैं सभी एथलीट्स को गोल्फ खेलने की सलाह देता हूं. खासकर आईपीएल के दौरान गोल्फ खेलें, ताकि मानसिक रूप से तरोताजा बने रहें. उनका मानना है कि इससे उनकी बल्लेबाजी को भी फायदा मिलेगा.
गोल्फ में वापसी का मौका
उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें गोल्फ खेलने के लिए कहा है और मैं उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करता हूं. क्रिकेट में आपको दूसरा मौका नहीं मिलता. लेकिन गोल्फ में अगर आप एक खराब शॉट खेलते हैं, तो आप अगले शॉट से वापसी कर सकते हैं. कई बार जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं, तो और ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहते हैं. गोल्फ में भी यही है आप और ज्यादा शॉट मारना चाहते हो. लेकिन कभी-कभी रिलैक्स करना भी जरूरी है.’’
ज्यादा प्रैक्टिस करना सही नहीं
युवराज ने कहा कि क्रिकेटरों के लिए हमेशा ज्यादा प्रैक्टिस करना सही नहीं होता. उन्होंने कहा, “मैं सभी युवा क्रिकेटरों से कहता हूं कि गोल्फ खेलो, गेंद को मारो और देखो कैसा महसूस होता है. क्योंकि कभी-कभी बहुत ज्यादा प्रैक्टिस भी आपके लिए सही नहीं होती.” युवराज ने आगे कहा, “अगर मैंने अपने खेलने के दिनों में गोल्फ खेलना शुरू कर दिया होता, तो मैं 3,000 रन और बना लेता.”
गिल और शर्मा दिखेंगे साथ
शुभमन गिल, जिन्हें भारत का नया टी20I उपकप्तान बनाया गया है और अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में एक्शन में दिखेंगे. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत अपना अभियान यूएई के खिलाफ शुरू करेगा. यहां दोनों ही खिलाड़ी साथ खेलते हुए नजर आएंगे. अगर संजू सैमसन की जगह गिल को मौका दिया गया तो वे अभिषेक के साथ ओपनिंग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
बहनों की कराई शादी, गिफ्ट में कार…, कोच के लिए पांड्या ब्रदर्स की गुरु दक्षिणा ने किया हैरान
युवराज से डरते थे एमएस धोनी क्योंकि… युवी के पिता योगराज ने फिर कैप्टन कूल पर बोला हमला
SA20 की नीलामी सूची में एक भी भारतीय क्यों नहीं चुना गया? लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने बताया कारण

