Asia Cup 2025 Ignored XI: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों का दल यूएई पहुंच चुका है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपने 15 सदस्यीय दल के साथ दुबई के आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए उतर चुकी है. वहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई तो पहले ही ट्राई सीरीज खेलकर कर खिताबी तैयारी कर ही रहे हैं. वैसे सभी 8 टीमों ने लगभग 15-17 खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है. लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है. विशेषकर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया. ऐसे में आइये देखते हैं एशिया कप 2025 की इग्नोर्ड इलेवन.
इस प्लेइंग इलेवन में भारत से यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. पाकिस्तान से रिजवान, बाबर, कमरान गुलाम और नसीम शाह को शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा और श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज इस टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है.
एशिया कप 2025 इग्नोर्ड इलेवन के ओपनर बल्लेबाज
भारत के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस इग्नोर्ड XI की सलामी जोड़ी होंगे. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद जायसवाल को दरकिनार कर दिया गया. वहीं बाबर का मामला अलग रहा है. उनका टी20आई स्ट्राइक रेट 129 होने के कारण पाकिस्तान ने उन्हें बाहर कर दिया, क्योंकि चयनकर्ता आक्रामक बल्लेबाज चाहते थे. हालांकि यशस्वी को टीम इंडिया की रिजर्व सूची में जगह जरूर दी गई है.
मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज संभालेंगे जिम्मेदारी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 175 रहा, इसके बावजूद अजित आगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने उन्हें नहीं चुना. वहीं बाबर की तरह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का मामला भी स्ट्राइक रेट का रहा. उनका टी20आई स्ट्राइक रेट केवल 125 रहा, और इसी वजह से उन्हें एशिया कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया.
पाकिस्तान के बल्लेबाज कमरान गुलाम ने पीएसएल 2025 में 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने कई ऑलराउंडर्स शामिल करने के चलते उन्हें नजरअंदाज किया. वहीं श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया था, लेकिन युवा टीम तैयार करने के कारण उन्हें एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया.
एशिया कप 2025 के नजरअंदाज XI के तेज गेंदबाज
इंग्लैंड दौरे के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने IPL 2025 में 16 विकेट लिए, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9.25 रहा. भारत ने जसप्रीत बुमराह के साथी के रूप में अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता दी. नसीम शाह को पाकिस्तान का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन तीन साल और 30 मैचों के बाद उनके खाते में केवल 25 टी20I विकेट हैं और उनका इकॉनमी रेट लगातार बढ़ा है. इसलिए पाकिस्तान ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. वहीं बांग्लादेश के नाहिद राणा को देश का सबसे चमकदार तेज गेंदबाज माना जा रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें फिलहाल संरक्षित करने का फैसला किया है. उन्होंने केवल एक टी20I मैच खेला है और बोर्ड उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट बनाना चाहता है, इसी कारण वे एशिया कप से बाहर रहे.
इग्नोर्ड इलेवन के स्पिन विकल्प
रवींद्र जडेजा के बाद ऑलराउंडर नंबर वन बनकर उभरे भारत के वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया क्योंकि टीम में पहले से कई स्पिन विकल्प मौजूद हैं. हालांकि, यूएई की परिस्थितियों में उनकी डिफेंसिव गेंदबाजी अहम साबित हो सकती थी. वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को रिजर्व में रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म और टी20आई में कमजोर प्रदर्शन के कारण उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिली. उनका स्ट्राइक रेट केवल 116 रहा और वे विकेट भी नहीं निकाल पाए.
एशिया कप 2025 की इग्नोर्ड XI
यशस्वी जायसवाल, बाबर आजम, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद रिजवान, कमरान गुलाम, एंजेलो मैथ्यूज, मेहदी हसन मिराज, वॉशिंगटन सुंदर, नसीम शाह, मोहम्मद सिराज, नाहिद राणा
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर को अबूधाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमों के बीच खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार शाम दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन करेगी. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को, वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 तारीख को ओमान के खिलाफ खेलेगी.
टी20 फॉर्मेंट के इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद 20 सितंबर से सुपर 4 मैच खेला जाएगा, वहीं 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
BCCI ने बढ़ाई टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की दर, एक मैच से बोर्ड को होगी इतनी कमाई
युवराज सिंह से हुई चूक, बोले- 3000 रन और बना सकता था अगर…, गिल और अभिषेक को दी ये करने की सलाह
बहनों की कराई शादी, गिफ्ट में कार…, कोच के लिए पांड्या ब्रदर्स की गुरु दक्षिणा ने किया हैरान

