21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड से दुनिया हैरान, दुबई में UAE के खिलाफ 4 रन से मैच जीतकर रचा इतिहास

Afghanistan world record Most Match won on away ground in T20Is: अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूएई को चार रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाए. इसके जवाब में यूएई ने साहसिक खेल दिखाया, लेकिन 166 रन ही बना सका. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

Afghanistan world record Most Match won on away ground in T20Is: शुक्रवार को अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूएई को चार रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाए. इसके जवाब में यूएई ने साहसिक खेल दिखाया, लेकिन 166 रन ही बना सका. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ टी20I ट्राई-सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, बल्कि रिकॉर्ड बुक्स में भी जगह बना ली. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के उस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिसमें किसी एक ही मैदान पर 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की गई हैं.

यह जीत अफगानिस्तान के लिए खास रही क्योंकि उन्होंने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 20वीं टी20I जीत दर्ज की. वे अब इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गए हैं. एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम पर हैं. उसने ढाका के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 24 जीत दर्ज की हैं. हालाँकि, अफगानिस्तान इस सूची में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने किसी विदेशी मैदान पर 20 जीत दर्ज की हैं, जिससे यह उपलब्धि और भी ऐतिहासिक बन गई.

एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी आगे हैं. पाकिस्तान ने दुबई में 18 और लाहौर में 16 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 14 जीत दर्ज की हैं.

एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

बांग्लादेश: शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका- 48 मैच, 24 जीत

अफगानिस्तान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह- 29 मैच, 20 जीत

पाकिस्तान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई- 32 मैच, 18 जीत

पाकिस्तान: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर- 26 मैच, 16 जीत

दक्षिण अफ्रीका: वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग- 26 मैच, 14 जीत

अफगानिस्तान बनाम यूएई मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो अफगानिस्तान की ओर से कप्तान इब्राहिम जादरान ने शानदार 48 रन (35 गेंद) बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज (40 रन) के साथ मिलकर 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. इसके बाद करीम जनत ने सिर्फ 14 गेंदों पर तेजतर्रार 28 रन ठोके. वहीं गुलबदीन नाइब (20*) और अजमतुल्लाह उमरजई (14*) की नाबाद पारियों ने अफगानिस्तान को 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत तेज रही. अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. वसीम ने 29 गेंदों पर 44 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद दबाव बढ़ गया. मोहम्मद जोहैब (23 रन) और असिफ खान ने हालांकि मैच को पलटने की पूरी कोशिश की और 28 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अंतिम ओवर में यूएई को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और ऐसा लग रहा था कि मैच उनके पक्ष में जा सकता है. लेकिन अफगान गेंदबाज फरीद अहमद ने आखिरी गेंद पर असिफ को आउट कर अफगानिस्तान को यादगार जीत दिलाई. यूएई पांच विकेट पर 166 रन ही बना सका.

फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा अफगानिस्तान

अब फाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा. एशिया कप से पहले तीनों टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. अफगानिस्तान की ओर से स्पिनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया है. एशिया कप में अन्य टीमों को उनसे जरूर होशियार रहना होगा. 

ये भी पढ़ें:-

ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेगा पाकिस्तान? विश्वकप 2025 के पहले PCB ने लिया बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान की मिक्स्ड Asia Cup 2025 की इग्नोर्ड इलेवन, नजरअंदाज धुरंधरों की कमान इस खिलाड़ी के हाथ

BCCI ने बढ़ाई टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की दर, एक मैच से बोर्ड को होगी इतनी कमाई

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel