Shreyas Iyer may Captain India A vs Austalia A: श्रेयस अय्यर को लंबे समय से टेस्ट टीम में नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड दौरा किया, जहां उसने पांच टेस्ट मैच खेले, लेकिन आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को यहां मौका नहीं मिला. BCCI की भारतीय टीम प्रबंधन ने एशिया कप के लिए भी 15 सदस्यीय टीम चुनी, लेकिन यहां भी अय्यर की जगह नहीं बनी. कहा गया कि वे किसी को रिप्लेस नहीं कर सकते थे और उनकी जगह रिजर्व प्लेयर में हो नहीं सकती. इसे लेकर क्रिकेट जगत में काफी रोष दिखा. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के खिलाफ इंडिया ए टीम में उन्हें जगह मिलने की पूरी संभावना है.
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच टेस्ट और वनडे की ए सीरीज खेली जानी है. यह अय्यर के करियर का भविष्य तय कर सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यह तय है कि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, लेकिन किस भूमिका में, यह देखना होगा. रिपोर्ट की मानें तो वे कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल वे दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कमान उनके ही राज्य साथी शार्दुल ठाकुर संभाल रहे हैं. उनकी 25 रन की नाकाम पारी का असर इंडिया ए टीम में उनकी संभावनाओं पर नकारात्मक रूप से नहीं पड़ेगा, खासकर अनौपचारिक टेस्ट्स में.
बीसीसीआई ने अभी तक इस घरेलू सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम की घोषणा नहीं की है. हालांकि चयन समिति टीम की घोषणा 7 सितंबर के बाद कर सकती है. इस टीम की घोषणा दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल्स के समापन के बाद और 11 सितंबर से पहले फाइनल से पहले हो सकती है.
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
अय्यर के अलावा, बेंगलुरु में चल रहे दिलीप ट्रॉफी मैचों के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी चयन की दौड़ में हो सकते हैं. इनमें ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और बी साई सुदर्शन के नाम शामिल हैं. ईश्वरन ने तो पहले इंडिया ए की कप्तानी भी की है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार और नारायण जगदीशन को भी टीम में जगह मिल सकता है. गायकवड़ और जगीदीशन अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं, हालांकि रजत पाटीदार ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ तीन रेड-बॉल मैचों में हिस्सा लिया था.
जगदीशन ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में ली थी, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन के लिए पहली पारी में 197 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रन बनाकर टीम का सर्वाधिक स्कोर किया. जबकि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पिछले हफ्ते खेले गए क्वार्टरफाइनल में 125 और 66 रन बनाए थे और मौजूदा सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में 59 गेंदों पर 47 रन बनाकर नॉटआउट थे.
India A vs Austalia A दौरे का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया ए टीम अगले हफ्ते भारत का दौरा करेगी, जहां वे दो चार-दिवसीय रेड-बॉल मैच और तीन वनडे मैच खेलेंगे. दोनों अनौपचारिक टेस्ट लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जबकि तीन अनौपचारिक वनडे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला चार दिवसीय मैच 16 सितंबर से लखनऊ में खेला जाएगा. दूसरा मैच 23 सितंबर से वहीं होगा. वहीं 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को तीन वनडे खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
तो इसलिए टी20I से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, बोले- मैं जितना संभव हो सके उतना…
अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड से दुनिया हैरान, दुबई में UAE के खिलाफ 4 रन से मैच जीतकर रचा इतिहास
ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेगा पाकिस्तान? विश्वकप 2025 के पहले PCB ने लिया बड़ा फैसला

