10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: मैच में छक्के-चौकों की बरसात, 38 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, नए क्लब में हुआ शामिल

Kieron Pollard: CPL 2025 में कायरन पोलार्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद 54 रन ठोककर इतिहास रचा. उन्होंने 300.00 की स्ट्राइक रेट से CPL करियर की सबसे तेज फिफ्टी लगाई.

Kieron Pollard in CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 23वें मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया.  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में पोलार्ड ने सिर्फ 18 गेंदों पर नाबाद 54 रन ठोककर इतिहास रच दिया.  उनकी पारी देखने के बाद हर कोई यही कह उठा कि पोलार्ड भले ही उम्र के लिहाज से 38 साल के हों, लेकिन मैदान पर उनकी चुस्ती-फुर्ती और दमखम 28 साल के युवा खिलाड़ी जैसी है. 

पोलार्ड की 17 गेंदों में फिफ्टी

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड शुरू से ही आक्रामक मूड में दिखाई दिए.  उन्होंने महज 18 गेंदों में 54 रन बनाए और इस दौरान 300 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.  उनकी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और पांच शानदार चौके शामिल रहे.  यह पारी CPL 2025 की सबसे यादगार पारियों में से एक साबित हुई.  कायरन पोलार्ड ने 17 गेंदों के अंतर अपनी फिफ्टी को पूरा किया था.

CPL में रचा अनोखा इतिहास

इस तेजतर्रार फिफ्टी के साथ ही पोलार्ड ने CPL के इतिहास में खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.  वह CPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  पहले स्थान पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 14 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी.  दूसरे स्थान पर पूर्व साउथअफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी (15 गेंदों की फिफ्टी) हैं.  तीसरे स्थान पर पोलार्ड के साथ इविन लुईस और डेविड मिलर भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 17-17 गेंदों में यह कारनामा किया था. 

CPL करियर की सबसे तेज फिफ्टी

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई यह पारी पोलार्ड के CPL करियर की सबसे तेज फिफ्टी रही.  उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए.  पोलार्ड की बैटिंग देखकर दर्शकों में जोश और उत्साह दोगुना हो गया. 

शाई होप और हेटमायर ने दिलाई जीत

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की.  विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेली.  वहीं, शिमरोन हेटमायर ने भी 30 गेंदों में 49 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.  नतीजा यह रहा कि वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत अपने नाम की. 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल

आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel