15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम

US Open 2025: आर्यना सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराकर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीता. सबालेंका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम है. इसमें उन्हें जीत के साथ प्राइज मनी में करोड़ो रुपए की रकम मिली है.

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता. सबालेंका ने अपना धैर्य बनाए रखा और आखिर में 6-3, 7-6 (3) से जीत दर्ज करके अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. इस तरह से उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ियों से मिली हार की पीड़ा भी खत्म कर दी. इसके साथ ही सबालेंका 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद लगातार दो बार एकल खिताब जीतने वाली पहली महिला बनीं. यूएस ओपन की जीत के साथ ही उन्होंने न केवल टेनिस जगत में अपनी स्थिति और मजबूत की बल्कि प्राइज मनी के तौर पर भी भारी रकम अर्जित की.

मैच के दौरान सबालेंका जब खिताब से दो अंक दूर थीं, तब उन्होंने एक ऐसा ओवरहेड स्मैश लगाया जो आसान शॉट होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने उसे नेट में उलझा दिया जिससे अनिसिमोवा को ब्रेक का मौका मिल गया. लेकिन उन्होंने पेशेंस रखा और वापसी की. सबालेंका ने जीत हासिल करने के बाद कोर्ट पर अपना रैकेट गिरा दिया और मुस्कान बिखेर दी. उन पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था क्योंकि एक बार उनके मन में संदेह पैदा हो गया था. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरे मन में शक घर कर गया था लेकिन इसके बाद मैं पलटी और मैंने गहरी सांस ली. मैंने खुद से कहा कि चलो ठीक है ऐसा होता है. यह बीती बात है और अब अगले अंक पर ध्यान दो. ’’

अनीसिमोवा का सबालेंका के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 6-3 था, लेकिन यह 10वां मुकाबला अलग साबित हुआ. सबालेंका ने आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को आसानी से मात दी और अपना 100वां ग्रैंड स्लैम मेन-ड्रॉ मैच जीता. इसके साथ ही इस साल उनकी जीतों की संख्या 56 हो गई, जो टूर में सबसे ज्यादा है. मौजूदा विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने आखिरकार 2025 का अपना पहला और करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया. सबालेंका पिछले 11 वर्षों में पहली महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव किया. उनसे पहले यह कारनामा सेरेना विलियम्स ने किया था. वह 2012 से लेकर 2014 तक लगातार तीन बार चैंपियन बनी थी. 

US Open जीत करोड़पति बनी सबालेंका

यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. इस जीत के साथ आर्यना सबालेंका का बैंक बैलेंस भी मजबूत हुआ. इस शानदार मैच में खिताबी सफलता के लिए आर्यना को 50 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जो मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से लगभग 44 करोड़ 8 लाख रुपए के करीब हैं. वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने रनरअप रहते हुए 25 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि अर्जित की, जो भारतीय रुपए में लगभग 22 करोड़ 4 लाख रुपए के बराबर है.

एशिया कप क्रिकेट में जीतने वाली टीम को तीन लाख अमेरिकी डॉलर (2.6 करोड़), तो उप विजेता को 1,50,000 डॉलर मिलेंगे. यह जीत की रकम टेनिस के US Open 2025 के विजेता से लगभग 22 गुना कम है.

चौथी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी

बेलारूस की 27 वर्षीय सबालेंका ने अपनी चौथी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती. उन्होंने अपने सभी खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते हैं. इस जीत से वह 2006 में जस्टिन हेनिन के बाद एक सत्र में तीन प्रमुख फाइनल हारने वाली पहली महिला बनने से बच गईं. सबालेंका मेलबर्न पार्क में मैडिसन कीज से तथा रोलैंड-गैरोस में कोको गॉफ से हार गई थी. शनिवार को उनके दिमाग में इन हार की तस्वीर भी बनी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद, मैंने सोचा कि सही यही होगा कि इसे भूलकर आगे बढ़ जाऊं. लेकिन फिर फ्रेंच ओपन में भी यही हुआ. मैंने उन फाइनल को देखा और मैं हार का यह सिलसिला तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध थी और मुझे खुशी है कि मैं इसमें सफल रही.’’

ये भी पढ़े:-

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

भारत ने 1986 तो पाकिस्तान ने 1990 में नहीं खेला था एशिया कप, जानें क्या था बॉयकॉट का कारण

UP T20 League 2025 फाइनल में रिंकू सिंह के बिना बिखर मेरठ, मैवरिक्स को रौंदते हुए दूसरी बार चैंपियन बने काशी रुद्राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel