19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल में लाबुशेन का धमाका हैट्रिक लेकर पलटा मैच, वैली को हराकर बने चैंपियन, देखें Video

Marnus Labuschagne Hat Trick: KFC T20 Max 2025 Final में रेडलैंड्स ने वैली को हराकर खिताब जीता. मार्नस लाबुशेन की हैट्रिक और जिमी पियर्सन की 102 रनों की नाबाद पारी ने टीम को 41 रनों से यादगार जीत दिलाई.

Marnus Labuschagne Hat Trick: ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट KFC T20 Max का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में खेला गया. यह मुकाबला रेडलैंड्स और वैली के बीच हुआ, जिसमें रेडलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की हैट्रिक ने सबसे अहम भूमिका निभाई. हालांकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने वाली जादुई स्पेल डाली.

लाबुशेन की हैट्रिक से पलटा मैच

फाइनल मुकाबले में जब वैली लक्ष्य का पीछा कर रही थी, उस दौरान रेडलैंड्स के गेंदबाज लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच मार्नस लाबुशेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच की दिशा पूरी तरह बदल दी. उन्होंने कुल 2.2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी की खासियत यह रही कि उन्होंने निर्णायक समय पर लगातार तीन गेंदों में विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की.

पहले उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टाइघे मॉरिस को जिमी पियर्सन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जब उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद फेंकी तो कैमरून बॉयस लैकलन बैंग्स को कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर उन्होंने टॉम हैलियन को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की. उनकी इस गेंदबाजी के बाद वैली की टीम दबाव में आ गई और लक्ष्य से काफी पीछे रह गई.

जिमी पियर्सन की तूफानी शतकीय पारी

रेडलैंड्स की जीत में जहां लाबुशेन की हैट्रिक अहम रही, वहीं बल्लेबाजी में जिमी पियर्सन ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. रेडलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए. इस स्कोर में पियर्सन का योगदान सबसे बड़ा रहा.

वह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने महज 50 गेंदों में 102 रन ठोके. उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 204 रहा, जिसमें चौकों और छक्कों की झड़ी देखने को मिली. इसके अलावा निचले क्रम में लैकलन बैंग्स (19 रन) और लेह ड्रेनन (19 रन) ने भी तेज़तर्रार पारियां खेलकर स्कोर को मज़बूती दी.

वैली का संघर्ष और एम ब्रायंट की धमाकेदार पारी

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम पर लगातार दबाव बढ़ता चला गया. हालांकि, टीम के बल्लेबाज एम ब्रायंट ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की.

ब्रायंट ने मात्र 38 गेंदों में 76 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का खास सहयोग नहीं मिल पाया. नतीजा यह हुआ कि वैली की पूरी टीम सिर्फ 17.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई और रेडलैंड्स ने यह खिताबी मुकाबला 41 रनों से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें-

कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड, टॉप 5 खिलाड़ियो दो भारतीय

Watch: मैच में छक्के-चौकों की बरसात, 38 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, नए क्लब में हुआ शामिल

पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel