14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम

Hockey India won Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर का स्टेडियम खचाखच भरा था. बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे और भारतीय हॉकी टीम ने बिल्कुल निराश नहीं किया. रविवार को रोमांचक फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया.

Hockey India won Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रोमांचक फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. बिहार के राजगीर का स्टेडियम खचाखच भरा था और बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे. इस जीत के साथ भारत ने आठ साल बाद महाद्वीप में अपना वर्चस्व फिर से स्थापित किया. साथ ही इस जीत के साथ भारत ने नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 1.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. भारत ने आखिरी बार एशिया कप 2017 में ढाका में जीता था. इस बार के गोल दिलप्रीत सिंह (28वां, 45वां मिनट), सुखजीत सिंह (पहला मिनट) और अमित रोहिदास (50वां मिनट) ने किए.

शुरुआत से ही भारत ने जमाई धाक

मैच में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की. खेल शुरू होने के 30 सेकंड के भीतर ही सुखजीत सिंह ने पहला गोल दाग दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह का शानदार पास सुखजीत ने बेहतरीन तरीके से रिसीव किया और ताकतवर टॉमहॉक शॉट कोरियाई गोलकीपर जेहान किम के पार पहुंचा दिया. पहले क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला. भारत को पहले क्वार्टर में लगभग छह मिनट शेष रहते पेनल्टी स्ट्रोक मिला. यह मौका मनदीप सिंह ने बनाया जब उनके शॉट के दौरान कोरियाई डिफेंडर ने जानबूझकर स्टिक-चेक किया. हालांकि, जुगराज सिंह का फ्लिक कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया और मौका हाथ से चला गया.

दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत सिंह ने दिलाई बढ़त

दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने भारत की गति धीमी कर दी. इस दौरान जुगराज को ग्रीन कार्ड भी मिला. लेकिन युवा मिडफील्डर राजिंदर सिंह ने 19वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलवाया. हालांकि कोरिया ने अच्छा रिव्यू लेकर भारत को यह मौका नहीं दिया. इस क्वार्टर में दोनों टीमें ज्यादा अटैक नहीं कर सकीं, लेकिन 28वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया. हरमनप्रीत सिंह के लंबे पास को संजय ने अच्छी तरह रिसीव किया और दिलप्रीत को पास दिया. दिलप्रीत ने मौके को भुनाते हुए गोलकीपर की टांगों के बीच से गेंद डाल दी.

हाफ टाइम के बाद दिलप्रीत ने फिर ठोका गोल

हाफ टाइम के बाद भारत तीसरे क्वार्टर की शुरुआत 10 खिलाड़ियों के साथ कर रहा था क्योंकि संजय को ग्रीन कार्ड मिला था. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया क्योंकि मनदीप के पिंडली पर गेंद लगी थी. इसके बाद भी भारतीय फॉरवर्ड लगातार मौके बनाते रहे. 45वें मिनट में एक बार फिर दिलप्रीत ने शानदार गोल कर बढ़त को 3-0 कर दिया. उनके स्टिकवर्क ने पूरे राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जश्न में डूबो दिया.

अंतिम समय में कोरिया ने दागा एक गोल

हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर प्लेमेकर की भूमिका निभाते हुए बेहतरीन पास दिया. राजकुमार पाल ने शॉट लगाया लेकिन दिलप्रीत ने उसे गोल में बदल दिया. इसके बाद दिलप्रीत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर (पीसी) हासिल कराया, जिसे अमित रोहिदास ने शानदार तरीके से गोल में बदला. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया ने पीसी वेरिएशन पर गोल किया. यांग जीहुन ने फेक फ्लिक किया और इंजेक्टर ली जुंगजुन को पास दिया जिन्होंने आगे सोन डेन को पास दिया और उन्होंने गोल कर दिया. हालांकि स्कोरलाइन 4-1 होने के बावजूद भारत का इरादा खिताब जीतने का अडिग रहा. टीम ने आखिरी मिनटों तक बढ़त बनाए रखी और आठ साल का लंबा इंतजार खत्म कर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान को रौंदकर जीती ट्राई सीरीज, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Asia Cup 2025: इस बड़ी उपलब्ध पर है जसप्रीत बुमराह की नजरें, बस इतने विकेट दूर

Asia Cup: डबल धमाल करेंगे हार्दिक पांड्या, नजरें इन दो बड़े रिकॉर्ड्स पर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel