16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: कौन सा बैट्समैन-बॉलर रन और विकेट में रहेगा टॉपर, दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, इसको बताया सरप्राइज प्लेयर

Asia Cup 2025 Dinesh Karthik Predictions: दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड दौरे की सबसे सटीक भविष्यवाणी की थी, जहां उन्होंने इसके 2-2 से बराबरी की घोषणा की थी. अब उन्होंने एशिया कप 2025 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज की भविष्यवाणी की है. 

Asia Cup 2025 Dinesh Karthik Predictions: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ घंटे का ही समय बचा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. भारत की मेजबानी में यूएई में हो रहे इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. एशिया की टॉप 8 टीमों के बीच घमासान शुरू हो, इससे पहले भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया. क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी फेवरेट टीम, फाइनल के दावेदार और बेस्ट परफॉर्मर की प्रिडिक्शंस कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एशिया कप 2025 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज की भविष्यवाणी की है. 

दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड दौरे की सबसे सटीक भविष्यवाणी की थी, जहां उन्होंने इसके 2-2 से बराबरी की घोषणा की थी. अब उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. वहीं गेंदबाजी विभाग में कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए अनुभवी लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एशिया कप का सबसे सफल गेंदबाज चुना.

कार्तिक का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्डतोड टेस्ट सीरीज खेलने के बाद गिल शानदार फॉर्म में हैं, जहां वे दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. गिल ने लगभग एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. शुभमन ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 50 की औसत से 650 रन बनाए थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) अपनी मिस्ट्री बॉलिंग से सबको चकमा देने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने यूएई में ही संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था.

पिछले साल 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से भारत का दबदबा बरकरार है. टीम ने लगातार पांच द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती हैं और 20 में से 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है. कार्तिक ने बिना झिझक भारत को एशिया कप का चैंपियन बताया. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को एशिया कप का सरप्राइज खिलाड़ी करार दिया, जिन पर सबकी नजरें होंगी.


भारतीय टीम का एशिया कप 2025 शेड्यूल

एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगा. वहीं भारत अपना पहला मुकाबला मेजबान यूएई के खिलाफ अगले दिन 10 सितंबर को दुबई में खेलेगा. पिछली बार की चैंपियन भारतीय टीम ने शुक्रवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में जोरदार अभ्यास किया और एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. भारत का इस टूर्नामेंट में सबसे जोरदार मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच ग्रुप की चौथी टीम ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा. 20 तारीख से सुपर फोर के मैच होंगे और 28 तारीख को 17वें एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

ODI में रनों के हिसाब से पांच सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास

पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान को रौंदकर जीती ट्राई सीरीज, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

US Open 2025: कार्लोस अल्काराज ने यानिक सिनर को हराकर जीता खिताब, फाइनल में डोनाल्ड ट्रंप ने भी लगाया तड़का

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel