Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का रोमांच हमेशा ही फैंस के लिए किसी महा-त्योहार से कम नहीं होता. एशिया कप 2025 का आगाज अगले महीने होने जा रहा है और पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें 14 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी हुई हैं. हालांकि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इस चिर-प्रतिद्वंद्वी मुकाबले का जोश और जुनून सबसे अलग होता है. इस बार भारतीय टीम के चयन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, खासकर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम को लेकर. माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह मिल सकती है, जो उनके करियर के लिए एक खास पड़ाव साबित हो सकता है.
दस साल बाद पाकिस्तान से पहला सामना संभव
संजू सैमसन का इंटरनेशनल टी20 करियर जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हुआ था. तब से अब तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि करीब दस साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसका एक बड़ा कारण भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का न होना है, जिसके चलते दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में आमने-सामने आती हैं.

पिछले कुछ सालों में संजू को भारतीय टीम में स्थायी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. लंबे समय तक वे प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने उन्हें मजबूती से टीम में खड़ा कर दिया है. खासकर ऋषभ पंत की चोट के बाद टीम इंडिया के पास सीमित विकेटकीपिंग विकल्प हैं, और मौजूदा समय में संजू का अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाज उन्हें सबसे आगे खड़ा करता है.
अगर चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप स्क्वाड में शामिल किया, तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच खेलना संभव हो सकता है. यह मौका न सिर्फ उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगा, बल्कि उन्हें दबाव की स्थिति में अपनी काबिलियत साबित करने का भी अवसर देगा.
संजू का प्रदर्शन और एशिया कप की चुनौती
टी20 इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने अब तक 42 मैचों में 861 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 का है, जो इस फॉर्मेट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जो यह साबित करता है कि अगर उन्हें मौका और जिम्मेदारी दी जाए, तो वे मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं.
एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों से भी भिड़ना होगा. ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में संजू की भूमिका और भी अहम हो जाएगी. खासतौर पर दुबई की पिच पर, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन रहता है, वहां संजू का आक्रामक खेल भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है.
यह टूर्नामेंट संजू के लिए दोहरे मायने रखता है एक ओर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है, तो दूसरी ओर वे अपने खेल से टीम में अपनी जगह और मजबूत कर सकते हैं. अगर वे इस मौके को भुना लेते हैं, तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन लगभग तय हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट में दोस्ती की ऐसी मिसाल जिसके सभी है कायल, 15 अगस्त को 2 दिग्गजों ने खेल को कहा बाय-बाय
Asia Cup 2025: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
इंग्लैंड से लौटते ही महाकाल के दर पर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गंभीर, मांगी देश की तरक्की

