MS Dhoni and Suresh Raina Retired: आज से ठीक पांच साल पहले यानी 15 अगस्त 2020 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा दिन जब दो दिग्गजों ने एक साथ टीम को अलविदा कहा. पहले टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना. दोनों खिलाड़ियों ने पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिससे एक ऐसे करियर का अंत हुआ जिसने भारतीय क्रिकेट के मानक और स्तर को नई परिभाषा दी.
संन्यास पर धोनी का इमोशनल मैसेज
15 अगस्त 2020 को शाम 7:29 बजे धोनी ने यह ऐलान किया, जिसने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया. उनके साथ उनके पुराने साथी और दोस्त सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले ली. धोनी ने लंबा रिटायरमेंट नोट नहीं लिखा, बल्कि इंस्टाग्राम पर एक साधारण संदेश में कहा,”आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे 1929 घंटे से रिटायर समझ लीजिए.”
"from 1929 hrs consider me as Retired"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 15, 2025
Living up to his reputation for doing the unexpected, MS Dhoni announced his international retirement with an Instagram post, five years ago today
A legendary career 🐐 pic.twitter.com/9Nk7RHufSV
‘थाला’, कप्तान, आइकन, लीजेंड, ट्रॉफी कलेक्टर, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर धोनी के करियर को इन शब्दों में समेटा जा सकता है. हर बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले इस खिलाड़ी ने अपने शांत स्वभाव और अद्भुत नेतृत्व से सम्मान और प्रशंसा पाई. रांची से लेकर क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक, ‘कैप्टन कूल’ ने अपने कद और सोच से खेल को बदलकर रख दिया.
रैना ने क्रिकेट से विदा ली
एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही उनके करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपनी विदाई के बारे में लिखा, “आपके (धोनी) साथ खेलना बेहद खास रहा. पूरे गर्व के साथ मैं इस सफर में आपके साथ सम्मिलित होना चाहता हूं. धन्यवाद भारत. जय हिंद.” धोनी को जहां फैन्स प्यार से ‘थाला’ बुलाते हैं वहीं रैना को भी क्रिकेट प्रशंसक ‘चिन्ना थाला’ कहते हैं.
धोनी की तीन ICC ट्रॉफी
अपने पहले ही कप्तानी कार्यकाल में धोनी ने भारत को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. 2011 में उन्होंने भारत को ICC वनडे वर्ल्ड कप जिताया, और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आलोचकों को शांत किया. 2011 और 2013 में सुरेश रैना भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे.

धोनी का इंटरनेशनल करियर
एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,266 रन, 829 डिसमिसल्स किए. भारत के लिए 538 मैच खेलने वाले धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद संन्यास लिया. उन्होंने 90 टेस्ट में 4,876 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे, सर्वाधिक स्कोर 224 रहा. वनडे उनका सबसे मजबूत प्रारूप रहा, जिसमें 350 मैचों में 10,773 रन बनाए, औसत 50.57 रहा. उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए, सर्वाधिक स्कोर 183* रहा.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 98 मैचों में 1,617 रन बनाए, औसत 37.60 और स्ट्राइक रेट 126.13 रहा. इसमें दो अर्धशतक और सर्वाधिक स्कोर 56 शामिल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई के पांच साल बाद भी धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए चमकते रहे हैं.
रैना का इंटरनेशनल करियर
चिन्ना थाला के नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर सुरेश रैना ने 322 मैच खेले, जिसमें 32.87 के औसत से 7988 रन बनाए. इसमें उन्होंने 18 टेस्ट मैच खेले जिसमें 768 रन बनाए. रैना ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए. वनडे में भी उन्होंने 226 मैच में 93.50 के स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाए. उन्होंने वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतक लगाए जिसमें उनका बेस्ट 116* था.
टी20 में सुरेश रैना ने कुल 78 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उनके बल्ले से 134.87 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन आए. रैना ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्ररुप में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
इंग्लैंड से लौटते ही महाकाल के दर पर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गंभीर, मांगी देश की तरक्की
आखिरी गेंद तक सस्पेंस…, ऑस्ट्रेलिया में भारत का कमाल! महिला A टीम ने सीरीज जीती

