21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DRS तो लेना ही पड़ेगा… कुलदीप यादव ने की मनमानी; कैप्टन सूर्या का हाथ पकड़कर जबरदस्ती कर दी अपील

Asia Cup 2025- Kuldeep Yadav forced Suryakumar Yadav to take DRS: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का मैच शानदार रहा. टीम इंडिया ने इस मैच में कई प्रयोग किए. इसी बीच कुलदीप यादव ने भी सूर्यकुमार यादव को जबरदस्ती डीआरएस लेने पर मजबूर कर दिया, अमूमन गेंदबाज कप्तान से अपील करता है, लेकिन यहां तो बॉलर ने सीधा हाथ ही उठा दिया.

Asia Cup 2025- Kuldeep Yadav forced Suryakumar Yadav to take DRS: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में उन्होंने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया, इसका खिताब भी उन्हें मिला. शेन वॉर्न के सबसे बड़े फैंस में से एक कुलदीप को इन दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को चौंका दिया. ओमान के खिलाफ मैच में कुलदीप ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से जोर-जबरदस्ती डीआरएस दिलवाया. इतना ही नहीं, कुलदीप ने अपने कप्तान का हाथ पकड़कर उन्हें डीआरएस लेने का इशारा करवा दिया, आम तौर पर गेंदबाज कप्तान से रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन कुलदीप का अंदाज बिल्कुल अलग ही रहा. 

कुलदीप यादव का करतब

दरअसल मैच के 9वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने ओमान के ओपनर आमिर कलीम को अपनी स्पिन पर फंसाया. गेंद पैड्स से टकराई, कुलदीप ने आउट के लिए अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. इसके बाद उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव से रिव्यू लेने के लिए कहा. सूर्या जैसे ही कुछ पूछने ही लगे, कुलदीप ने उनका हाथ पकड़ लिया और डीआरएस का संकेत करवा दिया. हालांकि, उनकी यह जिद टीम इंडिया के लिए भारी पड़ी, क्योंकि कलीम को थर्ड अंपायर ने भी नॉट आउट करार दिया. 

सफलता भी मिली

भले ही कुलदीप का पहला रिव्यू सफल नहीं रहा, लेकिन दो गेंद बाद उन्होंने टीम को पहली सफलता दिलाई. कुलदीप ने ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह को बोल्ड किया. हालांकि, तीसरे ओवर में उन्हें कड़ी टक्कर मिली. इस ओवर में हमाद मिर्जा ने लगातार दो छक्के मारे और कुलदीप ने 15 रन लुटाए. कुलदीप ने इस मैच में 3 ओवर में 23 रन देकर केवल 1 ही विकेट लिया.  

ओमान के खिलाफ मैच टीम इंडिया की प्रयोगशाला

कमाल की बात रही कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने इस मैच में 4-5 गेंदबाज नहीं बल्कि कुल 8 बॉलर्स का इस्तेमाल किया. यहां तक कि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने गेंदबाजी की. दरअसल 15वें ओवर में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद सूर्या के पास विकल्प सीमित थे, तो उन्होंने यहां प्रयोग करने का फैसला किया. जैसा कि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान किया, जब वे 8वें विकेट गिरने तक बैटिंग करने नहीं आए. 

सुपर 4 में पाकिस्ताने से होगा मुकाबला

खैर भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए, जिसमें संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया और अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की तेज पारी खेली. इसके जवाब में ओमान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका. भारत ने 21 रन से जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में धमाकेदार एंट्री ली. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. 

ये भी पढ़ें:-

मैंने मुल्क को बचाया वरना… पूर्व PCB चीफ ने खोली पाकिस्तान की पोल, ICC को धमकी के बाद इसलिए किया सरेंडर

ओमान के कप्तान का पाकिस्तान को करारा जवाब, भारत से मैच के बाद बोले- थैंक्यू सूर्या, BCCI से लगा दी इस बात की गुहार

भारत के खिलाफ फिफ्टी से आमिर कलीम ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel