Aamir Kaleem world record fifty in IND vs OMAN Asia Cup 2025: उम्र केवल एक संख्या है. यह बार-बार कहा जाता है और हर बार कोई न कोई इसे सिद्ध करता रहता है. एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत और ओमान आमने सामने हुए. यह मैच कई नजरिए से ऐतिहासिक रहा. टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ पहला मैच खेला, जो कि उसका 250वां T20I मैच रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए, जिसके जवाब में ओमान 167 रन ही बना सका. भारत ने जहां इस मैच में 21 रन से जीत दर्ज की, वहीं ओमान के खिलाड़ी आमिर कलीम ने भी इतिहास रचा.
ओमान के ओपनिंग बल्लेबाज आमिर कलीम ने ने एक फुल-मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 43 साल और 303 दिन की उम्र में कलीम ने यह कारनामा किया और क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ा. गेल ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 41 साल और 294 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया था. 40 साल की उम्र पार करने के बाद अब तक केवल चार बल्लेबाज ही किसी फुल-मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं.
फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ टी20I में फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज
आमिर कलीम (ओमान):43 साल, 303 दिन vs भारत. अबू धाबी, 2025
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज):41 साल, 294 दिन vs ऑस्ट्रेलिया, ग्रोस आइलट, 2021
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान):40 साल, 260 दिन vs श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान):40 साल, 64 दिन vs न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन, 2020
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका):39 साल, 345 दिन vs वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2009
कलीम ने भारत के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इतना ही नहीं इसी पारी के साथ आमिर कलीम भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए. कलीम से पहले इंग्लैंड के वॉली हैमंड ने 1946 में टेस्ट मैच में 43 साल और 31 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. भारत के खिलाफ टी20I में इससे पहले अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (36 साल, 166 दिन) थे, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 2012 में बनाया था. आमिर कलीम ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचा. उन्होंने यह कारनामा 43 साल और 303 दिन की उम्र में किया. इसके अलावा, एशिया कप में सबसे उम्रदराज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी आमिर कलीम के नाम हो गया है. उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ा.
टी20I क्रिकेट में सबसे उम्रदराज बल्लेबाज की फिफ्टी
वहीं टी20I क्रिकेट में सबसे उम्रदराज बल्लेबाज के तौर पर अर्धशतक का रिकॉर्ड लक्जमबर्ग के टोनी व्हाइटमैन के नाम है. व्हाइटमैन ने 2 सितंबर 2021 को मॉल्टा के खिलाफ मोआरा व्लासिएई क्रिकेट ग्राउंड पर 52 साल और 101 दिन की उम्र में 50 रन का आंकड़ा पार किया था.
मिर्जा के साथ शानदार साझेदार बने कलीम
शुक्रवार को क्रीज पर टिके रहते हुए कलीम ने हम्माद मिर्जा के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. मिर्जा ने भी इस मैच में अर्धशतक जमाया. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए और अपनी पारी में 5 चौके व 2 छक्के लगाए. हालांकि 18वें ओवर की चौथी गेंद पर उनका कैच लेकर हार्दिक पांड्या ने भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट साबित किया.
गेंदबाजी में भी दिखाया दम
केवल बल्लेबाजी ही नहीं, कलीम ने गेंदबाजी में भी दमखम दिखाया. एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल (13 गेंदों में 26 रन) को आउट करके अपना विकेट खाता खोला. इसके बाद 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे (8 गेंदों में 5 रन) को पवेलियन भेजा. भारत ने 188 रन बनाने में अपने 8 विकेट गंवाए. ओमान की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी. हालांकि ओमान जीत नहीं सका, लेकिन उनकी ओर से 43 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें:-
हार्दिक ने बचाई भारत की लाज, बाउंड्री पर एक हाथ से लपका शानदार कैच, जीत की वजह बना ये मोमेंट, Video
Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, विकेटों का ऐसा शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

