Asia Cup 2025 India vs Oman: एशिया कप 2025 के 12वें और ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत और ओमान आमने-सामने आए. भारत का यह 250वां मुकाबला था जबकि ओमान के खिलाफ पहला. दोनों टीमों के बीच मुकबला शानदार रहा. टी20 क्रिकेट की नंबर वन टीम ने 20वें रैंक वाली टीम को थोड़े बहुत संघर्ष के बाद 21 रन से आसानी से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जो किया, उसने खेल भावना के स्तर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बिहैवियर के एकदम उलट रहा, जिससे पड़ोसी देश के झूठ पर एक करारा तमाचे जैसा रहा, जो उसने हैंडशेक विवाद के बाद फैलाया था. सूर्या के नरम दिल और फ्रेंडली व्यवहार ने ओमान टीम का दिल जीत लिया, जिसके लिए उनके कप्तान जतिंदर सिंह ने धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से भी एक गुहार लगाई.
मैच खत्म होने और खिलाड़ियों के शांत होने के बाद, सूर्यकुमार यादव ओमान के कैंप में पहुंचे. उनके चारों ओर एक अनौपचारिक हडल बन गया और हर खिलाड़ी उनकी एक-एक बात को ध्यान से सुन रहा था. भारतीय कप्तान ने प्रदर्शन के महत्व पर जोर दिया, चाहे परिणाम कुछ भी हो. कुछ खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान थी, जबकि अन्य गंभीरता से उनकी बात सुनते रहे. सूर्यकुमार ने कुछ सेल्फी लीं, ऑटोग्राफ दिए और ग्रुप फोटो क्लिक की, उसके बाद उन्होंने प्रेजेंटेशन में अपने विचार साझा किए.
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि वो आए और लड़कों से बातचीत की. वो बस खेल के बारे में, भावनाओं के बारे में और T20 में किस तरह खेलना चाहिए, इस पर बात कर रहे थे. लड़के उनसे सवाल पूछ रहे थे और जवाब ले रहे थे, ताकि उन्हें और स्पष्टता मिले. उन्होंने टीम की काफी तारीफ भी की.”

BCCI से की खास अपील
इसके साथ ही ओमान के कप्तान ने बीसीसीआई से एक भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा, “अगर भारत आगे आए और हमें यह अवसर दे कि हम उनके घर को अपना घर बना सकें, तो हम NCA में ट्रेनिंग कर सकेंगे, अपनी स्किल्स, मानसिक मजबूती और फिटनेस पर काम कर सकेंगे और क्लब व रणजी टीमों के साथ कई T20 मुकाबले खेल सकेंगे. यह निश्चित तौर पर हमारी मदद करेगा और अंतर को कम करेगा.” जतिंदर ने बीसीसीआई से गुहार लगाई कि ओमान को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करने का मौका दिया जाए, ताकि उनकी टीम टॉप क्रिकेट खेलने वाले देशों के स्तर तक पहुंच सके.
सूर्या ने भी की ओमान टीम की तारीफ
मैच की बात करें, तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. इसके जवाब में आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की फिफ्टी की बदौलत ओमान ने लक्ष्य को पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन तक ही पहुंच सका. ओमान टीम भारत से 21 रन से हार गई. हालांकि लक्ष्य हमेशा बड़ा लग रहा था, लेकिन ओमान ने मौजूदा विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ कड़ी टक्कर दी. सूर्यकुमार यादव ने ओमान की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेली. उनकी बल्लेबाजी देखकर मजा आया, वाकई शानदार प्रदर्शन था.”
टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर में हिस्सा लेगा ओमान
वहीं जतिंदर सिंह ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने आगे आकर अपनी योजनाओं को अंजाम दिया. मुझे इस बात पर भी गर्व है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपना जज्बा दिखाया. टूर्नामेंट का उत्साह कहीं न कहीं हमारे मन में था. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारे पास अनुभव और अनुभव की कमी है. ओमान में विश्व कप क्वालीफायर होने हैं, और हमारे खिलाड़ी तैयार हैं. हमें पापुआ न्यू गिनी और समोआ के साथ ग्रुप में रखा गया है. हमारे खिलाड़ी तैयार हैं और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.” ओमान अपनी तैयारी को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर से घर में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर में हिस्सा लेगा.
ये भी पढ़ें:-
भारत के खिलाफ फिफ्टी से आमिर कलीम ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
हार्दिक ने बचाई भारत की लाज, बाउंड्री पर एक हाथ से लपका शानदार कैच, जीत की वजह बना ये मोमेंट, Video

