नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मीडिया में हमेशा सुर्खियों पर रहते हैं. खेल के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हमेशा धमाका करने वाले विराट कोहली इस समय अपनी एक तसवीर के कारण चर्चा पर हैं. कोहली की यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में विराट कोहली एक महिला एंकर की फटी जींस को निहार रहे हैं.
दरअसल टी-20 की मशहूर एंकर अर्चना विजया कुछ दिन पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू कर रही थीं. उसी दौरान विराट कोहली की नजर उनकी फटी हुई जींस पर पड़ी और उनकी तसवीर कैमरे में कैद हो गयी. हालांकि बातचीत के दौरान कोहली अपना सिर निचे किये और कैमरामैन ने तसवीर अपने कैमरे में कैद कर ली.