13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची टेस्‍ट : विराट नहीं चुनेंगे पसंदीदा पिच, अधिकारी तय करेंगे किस पर होगा मैच

रांची : झारखंड क्रिकेट संघ मैदान के पिच क्यूरेटर ने उन बातों को नकार दिया है, जिनमें यह कहा गया था कि रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले तीसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली को पिच चुनने का विकल्प मिला है. पिच क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा कि यह सही है कि हमने तीन पिच […]

रांची : झारखंड क्रिकेट संघ मैदान के पिच क्यूरेटर ने उन बातों को नकार दिया है, जिनमें यह कहा गया था कि रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले तीसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली को पिच चुनने का विकल्प मिला है. पिच क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा कि यह सही है कि हमने तीन पिच बनायी है, जो नंबर 4, 5 और 7 है, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि कोहली को मैच के लिए पिच चुनने का विकल्प मिला है.

जेएससीए के देबाशीष चक्रवर्ती ने भी पिच क्यूरेटर की बात पर सहमति जतायी और कहा कि तीन पिचें जरूर बनायी गयी हैं, लेकिन मैच किस पर होगा, यह मैच अधिकारियों को तय करना है. उन्होंने आगे कहा कि यहां पहला टेस्ट मैच हो रहा है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पिच पांचों दिन अच्छी चले.

शुरुआती दो टेस्ट मैचों की पिचों के बारे में क्रिकेट जगत से कई अजीब प्रतिक्रियाएं आयी थी. कुछ ने इन्हें भारतीय टीम की मदद के लिए बनायी हुई बताया, वहीं कुछ ने यह भी कहा कि भारत को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए और बताना चाहिए कि क्यों वे नंबर एक हैं.
पुणे टेस्ट की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित हुई थी. वहां मेहमान गेंदबाज स्टीव ओकीफे ने मैच में 12 विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच हरा दिया था और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त किया. बेंगलुरु में खेले गये टेस्ट में भी पिच में टर्न था, लेकिन उतना नहीं था.
भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद मैच पर भी कब्जा जमाते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह कहा गया था कि कोहली को रांची में मैच के लिए पिच चुनने का अधिकार दिया गया है. मैच के लिए तीन पिचों में से विराट कोहली को उनके मन मुताबिक पिच देने की खबरों पर पिच क्यूरेटर की प्रतिक्रिया के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें