7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का ऐड पाक में वायरल, देखें VIDEO

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तान स्‍टार क्रिकेटर शोएब मलिक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वो खेल का मैदान हो या उनकी निजी जिंदगी, दोनों की जोड़ी कमाल करती रहती है. इस बार दोनों एकऐडको लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.दोनों के द्वारा सुट किया गया नेस्‍ले एवरी डे का विज्ञापन […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तान स्‍टार क्रिकेटर शोएब मलिक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वो खेल का मैदान हो या उनकी निजी जिंदगी, दोनों की जोड़ी कमाल करती रहती है. इस बार दोनों एकऐडको लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.दोनों के द्वारा सुट किया गया नेस्‍ले एवरी डे का विज्ञापन इन दिनों पाकिस्‍तान में काफी हीट हो गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=hi5TfqXrplM

लोग इस विज्ञापन को काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल इसऐडमें सानिया और शोएब अपने-अपने देश की बात करते हैं. दोनों के पसंद अपने-अपने देश को लेकर होता है जिसमें दोनों की सहमती नहीं बनती है. सानिया को सचिन तेंदुलकर का स्‍ट्रेट डाइव पसंद है तो शोएब को शोएब अख्‍तर का यॉरकर. इसी तरह से सानिया को शिमला की सर्दी पसंद है तो शोएब को इस्‍लामाबाद की बारिश. इसी तरह से दोनों के राय अलग-अलग हैं, केवल दोनों की राय मिलती है तो बस नेस्‍ले एवरी डे की बनी हुई चाय में.
सानिया और शोएब के इस ऐड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह ऐड सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है. ज्ञात हो सानिया और शोएब पति-पत्नी हैं. कुछ साल पहले दोनों ने निकाह की थी. फिलहाल टी-20 विश्वकप खेलने के लिए शोएब भारत में हैं.

* वीडियो यूट्यूब से साभार *

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें