12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल : बोल्ट

लंदन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘सही समय पर लय पकड़ी’ और आईसीसी विश्व कप में उन्हें हराना काफी मुश्किल है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां लार्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को […]

लंदन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘सही समय पर लय पकड़ी’ और आईसीसी विश्व कप में उन्हें हराना काफी मुश्किल है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां लार्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को 86 रन से करारी शिकस्त दी.

इससे पहले उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की 107 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर आउट हो गयी.बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली. वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गये हैं. इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है. उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनायी थी. मैच के बाद बोल्ट ने कहा, विश्व कप में ऑस्ट्रलिया की टीम लय में है. इस टूर्नामेंट में उनका रिकार्ड शानदार है और वे सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं.

उन्होंने संपूर्ण टीम की तरह प्रदर्शन किया और हमारे खिलाफ काफी सही साबित हुए. बोल्ट ने कहा, विश्व कप में कुछ टीमें शानदार है, लेकिन यह सही समय पर लय हासिल करने के बारे में है और मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की है, टूर्नामेंट में लगभग दो सप्ताह का समय बचा है और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel