1. home Hindi News
  2. world cup

World Cup

आईसीसी विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में होने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्‍टूबर को होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस दौरान भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इतिहास में पहली बार भारत पूरी तरह से क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया भर की 10 टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी.

भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमों के बीच यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी. फिर सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है जिसने 5 विश्व कप जीते हैं. भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. जबकि इंग्लैंड , पाकिस्तान और श्रीलंका 1-1 बार विश्व कप जितने में कामयाब रही है.

अन्य खबरें