मुंबई : पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास आखिर में विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गयी है और टीम स्पिनरों के अलावा उन पर भी पूरा भरोसा कर सकती है.
हाल में दिनों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पूरा सहयोग दिया. पिछली नौ श्रृंखलाओं से टीम के अजेय अभियान में तेज गेंदबाजों की भूमिका भी अहम रही है. तेज गेंदबाजों विशेषकर उमेश यादव के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, आपके सवाल ने मुझे खुश कर दिया क्योंकि आज हमने तेज गेंदबाजों पर निर्भर होना शुरू कर दिया है.

