25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Vat Purnima 2025 Wishes: दूर रहकर भी पास हैं आप , वट पूर्णिमा पर भेजें ये भावपूर्ण संदेश

Happy Vat Purnima 2025 Wishes: वट पूर्णिमा का पर्व पति-पत्नी के प्रेम, आस्था और अटूट विश्वास का प्रतीक है. इस खास दिन पर महिलाएं व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं. अगर आप भी अपने जीवनसाथी को इस अवसर पर खास महसूस कराना चाहती हैं, तो भेजें ये भावपूर्ण संदेश.

Happy Vat Purnima 2025 Wishes, Quotes, Messages & Status: वट पूर्णिमा का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत विशेष माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति की दीर्घायु की कामना पूरी होती है. यही कारण है कि हर वर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर महिलाएं श्रद्धापूर्वक यह व्रत करती हैं. इस वर्ष यह पर्व 10 जून 2025, यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. यदि आपके पति किसी कारणवश आपसे दूर हैं या आप अपने प्रेम को एक खास अंदाज़ में व्यक्त करना चाहती हैं, तो इन सुंदर संदेशों के माध्यम से अपने जज़्बातों को साझा कर सकती हैं.

Happy Vat Purnima 2025: वट पूर्णिमा का यह पावन व्रत

“वट पूर्णिमा का यह पावन व्रत, लाए जीवन में खुशियों की बरसात.
पति की लंबी उम्र हो, और साथ बना रहे दिन-रात,
वट पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”

आज है वट सावित्री पूर्णिमा व्रत, इस विधि से करें पूजा

Happy Vat Purnima 2025: जिस तरह सावित्री ने अपने सत्यवान

“जिस तरह सावित्री ने अपने सत्यवान को वापस पाया,
वैसे ही हर स्त्री का प्रेम और विश्वास अडिग बना रहे,
वट पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं!”

Happy Vat Purnima 2025: वट वृक्ष की तरह मजबूत

“वट वृक्ष की तरह मजबूत हो हमारा रिश्ता,
हर मौसम में साथ निभाएं हम बिना किसी शर्त के,
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं मेरे जीवनसाथी को”

Happy Vat Purnima 2025: व्रत है यह प्रेम

“व्रत है यह प्रेम, आस्था और विश्वास का,
हर पत्नी के लिए है यह जीवन का खास दिन,
वट पूर्णिमा के इस पुनीत पर्व पर ढेर सारी मंगलकामनाएं”

Happy Vat Purnima 2025: वट सावित्री का व्रत आए हर साल

“वट पूर्णिमा का व्रत आए हर साल,
ले आए सुहागनों के जीवन में खुशियों की बहार,
आपको और आपके परिवार को वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!”

Happy Vat Purnima 2025: प्रेम, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक

“प्रेम, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है यह पर्व,
सावित्री जैसी शक्ति मिले हर नारी को,
वट पूर्णिमा व्रत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel