मिथुन- इस सप्ताह यह तो अच्छी तरह पता है कि आपको किस रास्ते पर जाना है, फिर भी आप सही गलत का चुनाव नहीं कर पा रहें.आप अपनी क्षमताओं का एक बार फिर विश्लेषण करें और एक दिशा तय करें.आपमें कहीं न कहीं कंफ्यूजन की स्थिति अभी बनी हुई है. इस स्थिति से जितनी जल्दी दूर हो जाएंगे,आपके लिए उतना ही बेहतर है.
करियर-बिजनेस:इस सप्ताह आप बौद्धिक प्रतिभा के बल पर अपनी प्रगति का मार्ग तैयार कर सकेंगे. वरिष्ठों का साथ और मार्गदर्शन आपकी प्रगति को काफी आसान बना देगी. हालांकि आपको शत्रुओं और प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहना होगा. शेयर बाजार, वायदा, करंसी आदि से जुड़े सौदे में जल्दबाजी न करें. भागीदारी के कार्यों में आगे बढ़ सकेंगे.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह आपमें खास के प्रति आकर्षण काफी ज्यादा रहेगी और प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए भी आप प्रेरित होंगे.जीवनसाथी या प्रियपात्र के साथ लेन-देन में आपको थोड़ी विनम्रता रखनी होगी. विवाहोत्सुक जातकों को अभी उपयुक्त पात्र के साथ मुलाकात की संभावना रहेगी. जीवनसाथी आपके हरेक कार्यों में मददगार होने का प्रयास करेंगै और आपके बीच घनिष्ठता बढ़ेगी.
हेल्थ:इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में आपको अभी थोड़ा ध्यान रखना जरूरी है. दूसरे और तीसरे दिन खास कर पाचन संबंधित तकलीफ, मांसपेशियों की तकलीफ, मुंह में छाले पढ़ने की समस्या हो तो ध्यान रखें. गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की खास सराह है. जिन लोगों को आंखों में जलन या आंख संबंधी कोई भी समस्या हो, वे उपचार में लापरवाही न करें. अंतिम दिन थोड़ी थकावट और सुस्ती रहेगी.
लकी डेट:06,10,11
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
उपाय: हनुमान चालीस का पाठ हर रोच करें. प्रतिदिन संभव न हो तो मंगलवार और शनिवार को जरूर करें. प्रत्येक सोमवार को मंदिर जाकर शिव जी को जल अर्पित करें.