कुम्भ-इस सप्ताह भाग्य के सहारे आप काम बना पाएंगे.इनकम भी बढ़ेगी.आपकी पदोन्नति भी हो सकती है.इंक्रीमेंट मिलने से आप काफी खुश होंगे.मन हर्षित होगा.आप किसी यात्रा पर जाएंगे.आपको इनकम का कोई बढ़िया स्त्रोत मिल सकता है.अभी आपको किसी बड़ी शारीरिक समस्या की संभावना तो नहीं दिखती लेकिन आपको मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है.यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
करियर/बिजनेस:इस सप्ताह प्रोफेशनल्स की बात करें तो खास कर भागीदारी और टीमवर्क संबंधी कार्यों में ज्यादा गतिशीलता रहेगी. कोई व्यक्ति आपके साथ विश्वासघात न करें, इसके प्रति सतर्क रहें.रियल ऐस्टेट, मशीनरी, कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी संबंधी कार्यों, मनोरंजन, गारमेंट्स, उपकरण आदि से जुड़े कार्यों में थोड़ा संघर्ष रहेगा. बाद के समय में आप अच्छी तरह आगे बढ़ सकेंगे.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह प्रेम संबंधों और दांपत्यजीवन में कुल मिलाकर सप्ताह अच्छा है, लेकिन पहले दिन थोड़ा संभल कर चलना होगा. विवाहितों को पुरानी समस्याएं होंगी तो उसका समाधान होगा. सप्ताह के मध्य चरण से आप रोमांटिक होंगे और संबंधों को नई उंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे.
हेल्थः इस सप्ताह की शुरूआत में आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. पाचन और पित्त, वायुविकार जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्या, गुप्तभागों की समस्या, चेतनातंत्र, रक्त परिसंचरण संबंधी समस्या, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान कर सकती है यदि थोड़ा ध्यान रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी. उत्तरार्द्ध में आपमें उत्साह बढ़ेगा, जिससे कामकाज में ज्यादा अच्छी तरह ध्यान दे सकेंगे.
लकी डेट:06,10,11
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी:आप या तो अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं या फिर पूरी तरह से आत्मविश्वास खो देते हैं. इस सप्ताह सोचें, समझें और खुद पर भरोसा रखते हुए ही कोई फैसला लें.
उपाय:इस सप्ताह शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल चढ़ाएं.मंदिर के बाहर किसी गरीब को वस्त्र का दान करें.