मकर-इस सप्ताह इस सप्ताह आपको समझदारी के साथ हर एक कदम को बढ़ाना है और हमेशा की तरह अपने विवेक का इस्तेमाल करना है. आपमें योग्यता और प्रतिभा की कमी नहीं है. उसे सही दिशा देने की जरूरत है, ताकि आपको इसका लाभ मिल सके. अनुभवी व योग्य व्यक्ति की सलाह लेने में हिचकिचाहट ना रखें.
करियर/बिजनेस : अपने प्रयासों को किसी भी प्रकार से कमजोर न होने दें. बिना किसी तरह का तनाव लियें कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करें. सप्ताह के अंत तक आप लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे. नई साझेदारी से इस सप्ताह दूर रहें. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के लिए उपयुक्त समय नहीं है.
रिलेशनशिप: बेहतर रिलेशन के लिए आपको कुछ कहने से पहले क्या सही है, क्या गलत, इसका एक बार आकलन जरूर करना चाहिए. हो सकता है आपके कुछ गलत कहने से पारिवारिक संबंधों में दरार की स्थिति उत्पन्न हो. वाणी पर संयम रखें और क्रोध से इस सप्ताह खुद को दूर रखें.
हेल्थ: मौसमी बीमारियों से सावधान रहें. संक्रमण होने से सर्दी, खांसी एवं बुखार जैसी समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं. सिर में दर्द, बैचेनी आदि महसूस करेंगे. साफ—सफाई का अच्छे से ख्याल रखें. पानी से होने वाली बीमारियों से सतर्क रहें. सप्ताह मध्य तक उच्च रक्तचाप की शिकायत हो सकती है.
लकी डेट:06,10,11
कलर:भूरा, नारंगी, काला लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी:इस सप्ताह मानसिक अशांति और चिंता बढ़ सकती है, ऐसे में कोई विवाद न हो, इस बात का ध्यान रखें.
उपाय:इस सप्ताह.गाय को रोटी खिलायें. शनिवार के दिन पीपल को जल चढायें.मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगायें एवं हनुमान चालीसा पढें.