धनु-इस सप्ताह इस सप्ताह हर बार आप सही ही फैसला लें, यह जरूरी नहीं. अगर फैसले गलत साबित हो जाते हैं, तो उसे उसी रूप में स्वीकार भी करें. दिमाग में अगर उसे हार के रूप में बिठा लें, तो इसका नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह खुद को इसके लिए समझाएं और दिल से मानें कि परिणमा कुछ भी हो, सीख तो हासिल होगी ही.
करियर/ बिजनेस : जिंदगी में अनुभव बहुत जरूरी है, खासतौर से ऐसा अनुभव जो आपको कुछ सिखा कर जाए. इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे ही अनुभव का सामना करना पड़ सकता है. कार्य संबंधी दौड़—भाग अगर फायदेमंद नहीं होती है तो आपके लिए एक बेहतर अनुभव अवश्य साबित होगी. कोशिश करें कि कार्यक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे पायें. बेहतर उपलब्धि के लिए लंबे समय से टालते आ रहे कार्य को पूर्ण करें.
रिलेशनशिप : दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने के लिये अपने निजी बातों में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें. मिल कर मामला सुलझाने में यकीन रखें. यह बात अच्छी तरह समझ लें कि दूसरे आपके रिश्ते में मधुरता नहीं ला सकते. प्रयास आपको ही करना होगा.
हेल्थ: वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. चोट लगनी की संभावना है. कंधों में असहनीय दर्द उत्पन्न हो सकता है. सावधानी बरतें. बाएं कान का दर्द पूरे सप्ताह आपको परेशान करेगा. इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. जिन जातक को श्वास संबंधित दिक्कत है, वह अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें.
लकी डेट:08,09,11
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी:इस सप्ताह जरूरी नहीं कि इंसान ठोकरें खाने के बाद ही संभलें. सजग रहें तो ठोकर खाने से बचे रहेंगे.अनुभवी लोगों की सलाह को पूरी तरह खारिज ना करें. कुछ गैर-जरूरी सलाह भी आएंगे, लेकिन आपको यह तय करना है कि क्या मानना है और क्या नहीं.
उपाय:इस सप्ताह गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें.प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें.