वृष- इस सप्ताह अपनी काबिलियत और क्षमताओं को पहचानें.वही काम हाथ में लें,जिसे पूरा करने की आपमें काबिलियत भी हो और क्षमता भी. दूसरों के भरोसे कोई काम हाथ में ना लें, अन्यथा काम में नुकसान हो सकता है. बहुत जल्द बिना कुछ ज्यादा सोचे और विचार किये दूसरों पर भरोसा ना करें.दूसरों को अपनी कमियों का फायदा उठाने ना दें.
करियर/बिजनेस:इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको आखिरकार ऐसा अवसर मिलेगा,जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.अपनी योग्यता और कौशल दिखाने का यह अच्छा अवसर है.आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब पहुंच सकते हैं.व्यवसाय में आपकी सक्रियता अधिक रहेगी, जिससे मनवांछित आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह आपकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आप अपने परिवार को हर तरह सुख-सुविधा दे पायें.हर बार की तरह इस सप्ताह भी आपकी कोशिश सफल होगी.परिवार के साथ बाहर यात्रा पर जाने की संभावना है. घर के लिए नई वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं.
लकी डेट:06,10,11
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
हेल्थ:इस सप्ताह जोड़ों में दर्द से संबंधित बीमारी फिर से उभर सकती है. लगातार सिर में दर्द और आंखों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है.त्वचा से संबंधित समस्या अधिक परेशान कर सकती है.शरीर की साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रखें.व्यापारिक चिंता करने से बचें.
सावधानी:इस सप्ताह बिना सोचे समझे किसी भी कार्य के लिये हामी न भरें, अन्यथा बाद में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी योजना पर एक कदम आगे बढ़ाने से पहले उसके लाभ-हानि और रुकावटों का सही से मूल्यांकन अवश्य कर लें.
उपाय: रविवार के दिन हृदय स्तोत्र का पाठ करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जा कर एक नारियल और लड्डू चढ़ाएं. चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को स्वयं भी खाएं और अपने मित्रों और परिवार जनों को भी दें.