वृष राशि: परिवार में गृह-प्रपंच बढ़ेगा. संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिन्ता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.
पर्सनल लाइफ: पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढिया है. अपने पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर, सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने की योग है.
कैरियर—इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले सप्ताह से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. कैरियर के टर्निग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है. जो लोग क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं. अतः खुद को परेशान करने के बजाय संयम से काम लें. जॉब में ट्रान्सफॉर व प्रमोशन होने की संभावना.
सावधानी: गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.