मीन राशि: इस सप्ताह आप फैमिली जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में समर्थ होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे. बड़े-बुजुर्गों का आर्शीर्वाद मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में कुछ टेंशन होने का योग है.
पर्सनल लाइफ-रोमांस में सफलता मिलेगी. इंटरनेट, मोबाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं.
कैरियर- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पाएंगें. जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे. बिजनेस में उन्नति होगी. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स के लिए समय महत्वपूर्ण है. परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.
सावधानी: बहुत ज्यादा की उम्मीद करने से बचें.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.