धनु राशि: परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. सपरिवार पार्टी,सिनेमा,आदि में जाने का योग है. मांगलिक कार्य का रूप रेखा बनेगी. मकान-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. इंटरनेट, फेसबुक व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी. जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभावना है. अविवाहित हैं तो विवाह होने की संयोग बनेगा.
कैरियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र मे पॉजिटिव चेंज होगा. इन दिनों टेलीफोन, मोबाइल, ई-मेल से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. जिन लोग स्वंतत्र बिजनेस या मेडिकल, फार्मा, नर्सिंग, कम्प्यूटर से जुड़े हैं, इस सप्ताह उन्हें आगे बढ़ने का बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें. नये प्रोजेक्ट की शुरूआत हो सकती है. विद्यार्थियों को परीक्षा- प्रतियोगीता परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की योग है. जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
सावधानी: कार्यक्षेत्र में विवाद से बचें.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.