सिंह राशि: इस समय पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल स्थगित रखें.पिछले सप्ताह लिये गये निर्णय परिवार के इस समय विशेष लाभदायक सिद्ध होगा.विवादास्पद मामलें हल होने में बिलम्ब होगें. भौतिक सुख-सुविधाओं में वंचित रहना पड़ सकता है. विरोधियों के सतत् षड़यन्त्र से जीवन-पथ कंटकाकीर्ण बन सकता है.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. विवाहेत्तर या अवैध सम्पर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन, व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा. आपको अपमान सहना पड़ेगा. अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा पाएंगे जिससे आपको टेंशन होगा.
कैरियर- इस सप्ताह कुछ पेंडिंग काम आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पूरा करने का प्रयास करें. आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है. कैरियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है. मीडिया,स्पोर्टस से जुड़े लोगों को कैरियर में अच्छी सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है. अध्ययन-अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी. बुद्धि-चतुरता से अनेक कठिनाइयों पर विजय पायेंगे.
सावधानी: रिश्तों में ईमानदारी रखें.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.