कुंभ राशि: इस समय उत्साह बर्धक रहेगा.सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजण का साधन बनेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा.स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें.भौतिक सुख-सम्पन्नता की बृद्धि होगी.मनोकामना पूरी होगी.समय खुशी से व्यतीत होगा.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा.प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है.प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं. उन लोगों को सफलता मिलेगी.
कैरियर- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करनी आवश्यक है. ताकि बाद में आप पूरा ध्यान अपने भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाने में लगा सकें. बिजनेस में उन्नति होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा.
सावधानी: महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.