मेष राशि: विविध उलझनों का सामना होगा. रिश्तेदारों, मेहमानों का आगमन होगा. आपके मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होंगे. कई महत्वपूर्ण समाचार मिलेंगे. दाम्पत्य जीवन में अशांति, पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना. स्वास्थ्य सुधरेगा.
पर्सनल लाइफ: पर्सनल लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें. प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होंगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना.
कैरियर-इस सप्ताह आपको कैरियर में कठिन मेहनत से विशेष सक्सेस मिलेगी.धन प्राप्ति सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्य होंगे. तकनीक से जुड़े हुए युवाओं को अच्छा परिणाम व मौका प्राप्त होगा. यदि आप अपनी नेटवर्किग को बढ़ाने की सोच रहें हैं तो इस सप्ताह बेहद अनुकूल है. बिजनेस में चारों तरफ लाभ की स्थिति बनेगी, प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें.
सावधानी: यात्रा सावधानी से करें, वाहन से कष्ट होने की संभावना.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.