मिथुन राशि: परिवार में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है. किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण, किसी समारोह, पार्टी आदि में शामिल होंगे. घर के बड़े-बुजुर्गो का प्यार व आशीर्वाद मिलेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ: पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी.यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा .लाइफ एंजॉय करें. मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.
कैरियर-इस सप्ताह कम्प्यूटर, स्पेस तकनीक, सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रनिक मीडिया से जुड़े लोगों के कैरियर में विशेष उन्नति होगी. उपहार, सम्मान की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेंगे. बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. नये वाहन खरीदने का योग है.
सावधानी: वाणी पर नियंत्रण रखें.
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.