तुला राशि: सम्पत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है.भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा आप अपने क्रोध पर नियत्रंण कर पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं.परिश्रम-प्रयत्न से रूका हुआ काम पूरा होगा. नया वाहन,प्लाट या फ्लैट खरीदना हो तो आपको ओर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ- यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका साथ देगा. कहीं बाहर घूमने का प्रोगाम बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
कैरियर- इस सप्ताह आप नए लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे. नई गतिविधियां व प्रोजेक्टस में जीत हासिल करेंगे जिससे लाइफ में तेजी आएगी. प्रोफेशनल के क्षेत्र में आपके दिमाग में नये आइडिया आएगें. रुपयों-पैसों व लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें. बेरोजगारों को रोजगार संबंधी महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को परीक्षा, इंटरव्यू आदि में अच्छी सफलता मिलने की योग है.
सावधानी: पैसों के लेन देन में सावधानी बरतें
डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.