मिथुन राशि: इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें. किसी से विवाद हो सकता है. व्यर्थ के कार्यों में खर्चा होगा. सारी योजनाएं अनुकूल हो जाएंगी.वाहनादि सावधानीपूर्वक चलाएं. व्यावहारिक संबंध सुधरेंगे. राज्यपक्ष में अनुकूलता बढ़ेगी. दूसरों के कारण अनायास प्रगति होगी.व्यापारिक कार्यों में उन्नति का योग है. कृषि द्वारा लाभ होगा, धर्म-कर्म की वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा. विजय हासिल होगी , मित्रों व संबंधियों से सम्बध सुधरेंगे, यात्रा में क्लेश उत्पन्न हो सकता है.
कैरियर /बिजनेस
इस सप्ताह बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी या शेयर को बेचने सम्बन्धी मामलों में सतर्कता बरतें.आपकी योग्यता में इजाफा होगा.कारोबार में गति रहेगी. आर्थिक स्थिति पूर्णतः अनुकूल रहेगी. नौकरी वालो को अधिकारिओं से अनुकूलता मिलेगी.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. जीवन में भरपूर प्यार का अनुभव करेंगे.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कोताही न बरतें.पुरानें रोगों में भी वृद्धि हो सकती है.खान-पान पर ध्यान दें एवं संतोष रखें.सप्ताह के अंत में एसिडिटी हो सकती है. ज्यादा मसालेदार खाने से बचें क्योंकि इससे पेट के रोग होने की पूरी-पूरी संभावना है.अचानक घुटनों में तकलीफ हो सकती है. कब्जियत की शिकायत हो सकती हैं.प्रातःकालीन इच्छु रस का सेवन करें.
लकी डेट:15,16,20
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह पुरानी प्रेमिका आपकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर सकती है, इसलिए सावधान रहें.
उपाय
इस सप्ताह तांबे के लोटे में जल भरें और अपने घर के पूर्व भाग को उसी लोटे से पानी छिड़ककर पवित्र करें. ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होते हैं.