मेष: इस सप्ताह व्यावसायिक मामले लाभप्रद रहेंगे. योजनानुसार कार्य करें. धन लाभ होगा.सही-गलत का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें. व्यापार अच्छा चलेगा. बातचीत, तर्क, कार्यकुशलता का प्रभाव रहेगा. कहीं से रूका हुआ रुपया मिलेगा.प्रॉपर्टी से आपको लाभ हो सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए सामान्य रहने की संभावना है.समय अनुकूल है, थोड़ी सी मेहनत से ही पूरा फल मिलने की उम्मीद है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.गुस्से पर काबू रखें. हर कार्य को करने में आप आनंद महसूस करेंगे.
कैरियर /बिजनेस-
इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी. दूसरों की देखादेखी नहीं करें.नौकरी वालों को प्रोन्नति एवं लाभ होगा. कारोबारी लाभ के योग हैं. खरीद लाभ होगा.
रिलेशनशिप-
इस सप्ताह कार्य व्यस्तता के बावजूद घर एवं परिजनों को समय देंगे. अपने आप से प्रेम करें. खास मित्र द्वारा अश्वासन आपको हृदय से बजबूत बनाएगा. अपना मानसिक कष्ट परिवार के साथ बाटें. भाइयों से अनबन दूर होगी.
हेल्थ
इस सप्ताह आप देर रात जागने वाली आदत से बचें अन्यथा अनिद्रा से ग्रस्त हो सकते हैं.जीवन को ब्यवस्थित रखें.अब्यवस्थित जीवनशैली सेहत को प्रभावित कर सकती है एवं पेट में विकार हो सकता है.पैरों में दर्द एवं थकान संबंधी शिकायत हो सकती है.आंखों की साफ़ई पर ध्यान दें.सफ़ेद परिधानों को धारण करें. प्रातःकालीन बेल का सेवन करें.
लकी डेट:14,17,19
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी
इस सप्ताह अनावश्यक खर्चे में पड़ सकते हैं. इसके लिए सावधानी बरतें. इस दौरान अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ डीलिंग में सचेत रहें. अनावश्याक खर्चे और अचानक आर्थिक नुकसान हो सकता है.
उपाय
इस सप्ताह किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान करें. नियमित रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर-परिवार के दोष दूर होंगे.